नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 19 जनवरी : केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री एवं फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने अपने संबंधित दोनो जिलों फरीदाबाद व पलवल के सभी नौ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो के अंतर्गत आने वाले सभी विकास खण्डों की ग्राम पंचायतों में नव-निर्वाचित सरपंचों को यहां स्थानीय सैक्टर-28 स्थित अपने कैंप कार्यालय में आमंत्रित करके मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया और उन्हें उनकी जीत पर हार्दिक शुभकामनाएं दी।
कृष्णपाल गुर्जर ने सभी सरपंचों को संबोधित करते हुए कहा कि उनका पद अपनी पंचायत का सर्वोच्च एवं महत्वपूर्ण पद होता है। बड़े गांवों के अलावा छोटे गंावों में तो कई गांव एक ही पंचायत के अंतर्गत आते हैं। सरपंच का दायित्व होता है कि वह अपने गांव अथवा संबंधित गांवों के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डों में एक समान रूप से विकास कार्यो को संपन्न करवाए ताकि लोगों में परस्पर भाईचारा, सद्भाव एवं सौहार्द मजबूत बना रहे और वे लोगों द्वारा उन पर जताए गए विश्वास की कसौटी पर भी खरे उतर सके ।
उन्होंने कहा कि सरपंचों को अपने कार्य पूरी जागरूकता के साथ पूरे करने होंगे, तभी उनके क्षेत्र के लोग राज्य सरकार के अलावा केंद्र सरकार की ओर से भी क्रियाविंत की जा रही सभी प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का पूरा लाभ हासिल कर सकेंगे। उन्हें अपने संबंधित ग्राम सचिव तथा खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी के साथ पूरा तालमेल करके विकास कार्यों के लिए समुचित धनराशि मंजूर करवाने में भी तत्परता दिखानी होगी। केंद्र सरकार की ओर से संचालित की जा रही कई प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं अतिरिक्त उपायुक्त के कार्यालय के माध्यम से क्रियाविंत की जाती हैं। अत: इस संबंध में सरपंचों को एडीसी कार्यालय के साथ भी बेहतर संपर्क व जागरूकता बना कर रखने की आवश्यकता है।
कृष्णपाल गुर्जर ने सभी नव-निर्वाचित सरपंचों को आश्वासन दिया कि उनके गांवों में करवाए जाने वाले आवश्यक विकास कार्यों के लिए स्वयं उनकी तरफ से भी पर्याप्त लागत राशि उनकी सांसद निधि, मंत्रालय तथा भारत सरकार की ओर से मंजूर करवाने में कसर बाकी नहीं रहने दी जाएगी। केंद्रीय राज्य मंत्री ने सरपंचों का आह्वान किया कि वे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओÓ स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत प्रधानमंत्री जन-धन योजना तथा कई प्रकार की नि:शुल्क बीमा सुविधा योजनाओं जैसी सभी बड़ी मुहिमों की शत-प्रतिशत कामयाबी के लिए अपना भरपूर सहयोग दें ताकि देश की अनूठी नवप्रगति में फरीदाबाद संसदीय क्षेत्र का योगदान भी स्पष्ट रूप में दिखाई दे सके।
कृष्णपाल गुर्जर से मुलाकात करने आए सरपंचों में रूप सिंह, वंदना, रघुविंद्र, इंद्रेश, कुलदीप, सुनील, मुरली, अनिल, सुरेश, राकेश, सतबीर, धर्मबीर, जयचंद, रामरतन, रविंद्र, प्रकाश, विरेन्द्र, मनोज, त्रिलोक, अशोक, राजेंद्र, जोगेंद्र, धर्मेंद्र, सत्यदेव, राजकुमार, दलबीर, रामेश्वरी, गोविंद राम, विनेंद्र, सुशीला भाटी, कृष्णपाल यादव व चंद्रपाल सहित अन्य सरपंच भी शामिल थे।
इस मौके पर वरिष्ठ युवा भाजपा नेता देवेंद्र चौधरी, भाजपा नेता नयंपाल रावत, डॉ० कौशल बाठला, मामा राजपाल, अनिल नागर, मदन पुजारा, देवा भाटी, अनिल बौकन, अजय बैसला, संदीप चपराना, बाबू नंबरदार, शीशपाल पहलवान, अमित मिश्रा व नरेंद्र बिधूड़ी सहित कई अन्य गणमांय व्यक्ति भी उपस्थित थे।