Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

सुमन रेखा कपूर प्राइड नेशन ऑफ इंडिया अवार्ड से नवाजी गई

प्रीति सेंगर
फरीदाबाद, 22 जनवरी: ब्लेसिंग इंडिया फाऊंडेशन प्रधान सुमन रेखा कपूर को प्राइड नेशन ऑफ इंडिया के अवार्ड से नवाजा गया है। ब्लेसिंग इंडिया फाऊंडेशन को सामाजिक कार्य करने के लिए आज करनाल में आयोजित एक समारोह में फिल्म अभिनेता पीसी मंगल डिल्लों द्वारा सम्मानित किया गया।
गौरतलब रहे कि ब्लेसिंग इंडिया फाउंडेशन बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और विडो लेडीज़ की हेल्थ और उनके चिल्ड्रन की एजुकेशन जैसे सामाजिक कार्य कर रही है।IMG-20160122-WA0005image1


Related posts

Modern BP स्कूल के छात्रों ने सोशल डिस्टेंस की चेतावनी देने वाला इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस/कार्ड बनाकर मिसाल पेश की, पुलिस कमिश्नर ने सराहा।

Metro Plus

फौगाट स्कूल की प्रिया बनी ओवरऑल मिस फेयरवेल

Metro Plus

सतीश फौगाट ने बल्लभगढ़ का नाम बलरामगढ़ किए जाना उचित ठहराया

Metro Plus