Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

सुमन रेखा कपूर प्राइड नेशन ऑफ इंडिया अवार्ड से नवाजी गई

प्रीति सेंगर
फरीदाबाद, 22 जनवरी: ब्लेसिंग इंडिया फाऊंडेशन प्रधान सुमन रेखा कपूर को प्राइड नेशन ऑफ इंडिया के अवार्ड से नवाजा गया है। ब्लेसिंग इंडिया फाऊंडेशन को सामाजिक कार्य करने के लिए आज करनाल में आयोजित एक समारोह में फिल्म अभिनेता पीसी मंगल डिल्लों द्वारा सम्मानित किया गया।
गौरतलब रहे कि ब्लेसिंग इंडिया फाउंडेशन बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और विडो लेडीज़ की हेल्थ और उनके चिल्ड्रन की एजुकेशन जैसे सामाजिक कार्य कर रही है।IMG-20160122-WA0005image1



Related posts

मिशन जागृति संस्था ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए उठाए उचित कदम

Metro Plus

नगर निगम चुनावों में भाजपा का परचम लहराया: वार्ड नंबर-14 व 37-भाजपा उम्मीदवार सरदार जसवंत सिंह व महेश गोयल चुनाव जीते, मैट्रो प्लस ने की थी सबसे पहले चुनाव जीतने की घोषणा

Metro Plus

आशा ज्योति में नन्हें सितारों ने लिया कृत्रिम वर्षा का आनन्द

Metro Plus