Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

रोटरी क्लब के सहयोग से थैलासीमिया ग्रस्त बच्चों के लिए विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 25 जनवरी: रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के सहयोग से थैलासीमिया ग्रस्त बच्चों के लिए एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हरी मानव सेवा ट्रस्ट व फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया द्वारा किया गया। इस रक्तदान शिविर में संस्था से जुड़े सभी लोगों का विशेष सहयोग रहा। जहां पर पचास 50 रक्तदाता रक्तदान कर पुण्य के भागीदार बने व थैलासीमिया ग्रस्त बच्चों का जीवन बचाने मे सहयोग किया। रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि एमएलए विपुल गोयल थे जिनका स्वागत फूलो के बुक्के देकर किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के प्रधान रो० महेंद्र सर्राफ , हरीश मित्तल, डॉ० सुमित वर्मा, दिनेश गुप्ता, अनिल गुप्ता, विवेक शर्मा, डॉ० रंजीता वर्मा आदि रोटेरियंस सहित फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया के महासचिव रविंद्र डुडेजा, कोषाध्य्क्ष नीरज कुकरेजा, लॉयन आर.के चिलाना, जेके भाटिया, बीदास बतरा, हरीश रतरा, अमरजीत सिंह अरोरा, अरुण भाटिया, मनीष सिंह आदि भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डुडेजा ने कहा की थैलासीमिया ग्रस्त बच्चों के लिए वो लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करते रहेंगे व जो भी उचित सेवा होगी करते रहेंगें। जल्द ही बच्चों की खुशी के लिए वे एक कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
शिविर में विपुल गोयल ने आश्वासन दिया की जब भी संस्था को किसी प्रकार की जरुरत होगी वो पूरा करेंगे।
इस अवसर पर अंजलि राजपूत, मोनिका शर्मा, राजू बेदी, सन्नी, कृष्ण अग्रवाल, भवानी, भारत चंदीला देश बंधु कौशिक, संगीता बेदी, सुनीता बेदी, जगदीश सिंह, ओपी भाटी, एमपी नागर, अनीता पराशर, ह्यूमन राइट संस्था की प्रेजिडेंट राज राणा, कुलदीप, कुमारी गौरी, डीपी जैन ललित सैनी मंडल अध्यक्ष सुरिंद्र कुमार अग्रवाल रेड क्रॉस सोसाइटी से बीआर कथूरिआ उपस्थित थे। समाज का बहुत बड़ा वर्ग इस रक्तदान शिविर मे उपस्थित रहा।
इस अवसर पर रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए कुलदीप कुमार स्वामी उपस्थित थे। उन्होंनेे कहा की रक्त ही थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो का जीवन है। अगर इन मासूमों को स्वस्थ व जीवित रखना है तो रक्तदान करके ही ऐसा किया जा सकता है। रक्तदान करने के बाद आदमी अपने दैनिक कार्यो पर जा सकता है व दोबारा तीन माह बाद रक्तदान कर सकता है। ना ही रक्तदान से शरीर मे किसी प्रकार की कमजोरी आती है।
साथ ही हरी मानव मानव ट्रस्ट की कार्यकारणी के सभी सदस्यों ने आश्वासन दिया की जब भी रक्त की कमी होगी वो रक्तदान शिविर आयोजित करेंगे। हरी मानव सेवा ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया के अथक प्रयासों की सराहना की है।00 0 1 3 4 7 33 111



Related posts

DTP इंफोर्समेंट की JCB ने आज फिर बरसाया कहर, 13 एकड़ में फैली अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजऱ

Metro Plus

फरीदाबाद की सड़के अब होगी गड्ढा मुक्त जानें कैसे?

Metro Plus

Kundan Green Valley स्कूल में शुरू हुई डिस्ट्रिक्ट गेम शूटिंग प्रतियोगिता।

Metro Plus