Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

कुश्ती हमारी पौराणिक खेल है: विपुल गोयल

महेश गुप्ता
फरीदाबाद, 27 जनवरी: हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बजरंग दल अखाड़ा द्वारा दूसरा विशाल कुश्ती दंगल पर समारोह का आयोजन एनएचपीसी चौक बाईपास रोड सराच ख्वाला में किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विपुल गोयल व भाजपा तिगांव के पूर्व प्रत्याशी राजेश नागर उपस्थित थे। इस समारोह की अध्यक्षता युवा भाजपा नेता भाई राहुल यादव द्वारा की गयी। इस मोके पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए विपुल गोयल व राजेश नागर ने कहा कि कुश्ती हमारी पौराणिक खेल है और यह खेल सदियों से खेला जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश के पहलवानों ने विदेशों में भी अपने भारत का नाम रोशन कर रखा है।
राजेश नागर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने खिलाडिय़ों के लिए कई हितकारी योजनाएं बना रखी है। जिसका खिलाड़ी लाभ भी उठा रहे है और उसी का प्रतिफल है कि आज हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ी भी विदेशों में हरियाणा का नाम रोशन कर रहे है। उन्होंने कहा कि गांव व शहर दोनों ही जगह के खिलाडिय़ो केा एक समान योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। जिसका खिलाड़ी अधिक से अधिक लाभ उठाये। इस अवसर पर राहुल यादव ने कहा कि खेलों से जहां आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है वही आपसी सौहार्द भी बढ़ता है। उन्होंने कहा कि खेल ही वह माध्यम है जिससे हम आपसी भाईचारे को बढ़ा सकते है। इसीलिए खेल को खेल की भावना से खेलें।
इस मौके पर सबसे बड़ी कुश्ती 51000 की पर पाली गांव के क्रिम ने कब्जा जमाया जिसे विपुल गोयल व राजेश नागर के हाथो सम्मानित किया गया। अंत में कुश्ती के आयेाजक सोनू पहलवान, संदीप पहलवान, तारा पहलवान, रवि प्रधान, विनोद सुल्तान, प्रेम, रितेश, राजेश, अतुल, मनीष ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार जताया एवं दंगल की सफलता में दिये जाने वाले सभी लागों के सहयोग का आभार जताया।


Related posts

सम्पति विवाद: होटल रूप राज के तीनों मालिक गिरफ्तार, नीमका जेल भेजे गए

Metro Plus

नगर निगम का पीला पंजा NIT में कभी भी बरसा सकता है कहर, नोटिस हुए जारी

Metro Plus

शाही एक्सपोर्ट में कर्मचारियों के परिवार पहचान पत्र बनाने के कार्य का शुभारंभ।

Metro Plus