नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 28 जनवरी: एसवीसी को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार के सहयोग से एक नि:शुल्क हेल्थ चेक-अप कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। बैंक के ब्रांच मैनेजर रवि प्रकाश मित्तल ने बताया कि शुक्रवार 29 जनवरी को बैंक की नीलम-बाटा रोड़ स्थित ब्रांच में आयोजित किए जा रहे इस चेक-अप कैंप में डॉक्टरों द्वारा ईएनटी, डायबिटीज, बी.पी., जनरल फिजिशयन आदि की नि:शुल्क जांच की जाएगी। ब्रांच मैनेजर रवि मित्तल के मुताबिक कैंप आम जनता के लिए भी खुला रहेगा जोकि प्रात: 10.30 से दोपहर 2.30 बजे तक चलेगा।
श्री मित्तल ने एसवीसी को-ऑपरेटिव बैंक के विषय में बताते हुए कहा कि एसवीसी बैंक की स्थापना सन् 1906 में हुई थी। अभी एसवीसी बैंक भारत के सबसे पुराने बैंकों में से एक है। इसने को-ऑपरेटिव बैंकिंग में अपनी एक अलग पहचान बनायी है। साथ ही साथ यह भारत का एक मात्र मल्टी-स्टेट शेहडुयल बैंक है जोकि 10 राज्यों में स्थित है। यह भारत का पहला और एकमात्र बैंक है जिसने जीनियस नाम का एक सॉफ्टवेयर बनाया है जो कि 80 से ज्यादा को-ऑपरेटिव बैंकों को सेवाएं प्रदान कर रहा है। बैंक का साल 2014-15 का कुल व्यापार 20,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का रहा जिसमें 115 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया है। श्री मित्तल ने कहा कि बैंक का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है और अभी बैंक कि कुल शाखाएं 191 है जिसमें 2500 से भी ज्यादा लोग कार्यरत है।