Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

सेक्टर-16 में हुआ ओपन जिम का उद्घाटन

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 31 जनवरी: सैक्टर-16 स्थित जेड पार्क में सरकारी ओपन जिम का उद्घाटन ललित सैनी मंडल अध्यक्ष भाजपा द्वारा किया गया। इन खूबसूरत पार्कों में घूमने आने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। लोग पार्क में घूमने के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने के लिए जिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। नगर-निगम द्वारा पार्क में तकरीबन दस लाख रुपये की लागत से ओपन जिम लगाया गया है। जिसमें अत्याधुनिक 11 मशीनें लगाई गई हैं। ललित सैनी मंडल अध्यक्ष भाजपा और अमन गोयल युवा भाजपा नेता का सैक्टर वासियों ने फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। ललित सैनी मंडल अध्यक्ष भाजपा ने इस ओपन जिम का उद्घाटन करने के उपरांत कहा कि पार्क में लोग सैर के माध्यम से अपनी सेहत को बेहतर बनाने के लिए आते हैं। उनके लिए यह जिम एक अनुमप उपहार है। ललित सैनी ने कहा कि ओपन एरिया में जिम से लोगों को शुद्ध हवा में व्यायाम करने का मौका मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के अन्य पार्को में भी इसी तरह के ओपन जिम बनाए जाऐंगें। ललित सैनी ने बताया कि ओपन जिम में एयर वॉकर, एब्स शेपर, चेस्ट शेपर, ड्क्षसगल सिकर, दी हार्स, बैक शेपर, शोल्डर शेपर, कीन चेयर, डबल सिकर, शोल्डर व्हील और लेग शेपर जैसी अत्याधुनिक मशीने लगाई गई हैं और जो कि जनता के लिए नि:शुल्क उपलब्ध हैं। उद्घाटन के दौरान अमन गोयल, युवा भाजपा नेता बलवान शर्मा , आरडब्ल्एस प्रधान बसंत शर्मा, आरडब्ल्यूए के प्रधान एलपी सिंह आर डब्ल्यू नॉर्थ प्रधान छत्रपाल, एडवोकेट विजय शर्मा, राकेश सूरी, रमेश बेहल, रमेश भारद्वाज, रजनीश शर्मा, अनुराग गर्ग, पवन कुमार, मुकेश शर्मा, डीपी जैन, श्रीमति मिश्र देवी, आरसी भारद्वाज व अन्य कार्यकर्ता मौके पर मौजूद थे ।
IMG_1559

IMG_1562


Related posts

अनियमित जगहों पर रजिस्ट्री होने का गलत व भ्रामक प्रचार करने वालों पर होगी कार्यवाही: तहसीलदार गुरूदेव

Metro Plus

एडवोकेट राजेश तेवतिया ने मोदी सरकार के चार वर्षाे को विश्वासघात दिवस के रूप में मनाया

Metro Plus

Lock Down का फायदा उठा Tution Fees के साथ ही कई Funds में बढ़ोतरी कर दी है स्कूल प्रबंधकों ने।

Metro Plus