Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

धर्मवीर भडाना के नेतृत्व में एनएच – 4 स्थित आदर्श कालोनी में सफाई अभियान

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 1 फरवरी: आम आदमी पार्टी सर्च कमेटी के सदस्य धर्मवीर भडाना के नेतृत्व में एनएच – 4 स्थित आदर्श कालोनी में सफाई अभियान चलाया गया। इस मोके पर धर्मवीर भडाना ने सैकड़ों पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ सफाई अभियान चलाया। इस मौके पर जहां धर्मवीर भडाना ने झाडू लगायी वही उन्होंने गंदगी को उठा कर एक जगह एकत्र भी किया और उसे बाद में कूडे दानों में फिकवाया। धर्मवीर भडाना ने कहा कि स्वच्छता वह माध्यम है जिससे जहां हमारा शरीर स्वस्थ रहता है वही हमारा क्षेत्र भी सुंदर दिखता है। उन्होंने कहा कि सुंदरता बाहर से ही नहीं अंदर से भी होनी चाहिए और आम आदमी पार्टी का यह अभियान लोगों के मन को साफ करने के लिए चलाया गया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का सदैव यही प्रयास रहा है कि वह अपने द्वारा किये गये कार्यो से जनता को कोई ना कोई संदेश अवश्य दे ओर यह स्वच्छता अभियान भी जनता के लिए एक संदेश है जिसमें हम उन्हें यह बताना चाहते है जिस तरह हम क्षेत्र को गंदगी रहित कर रहे है उसी तरह हमने देश, प्रदेश, जिले व क्षेत्र से भ्रष्टाचार, अपराध आदि का भी सफाया करना है ताकि हम चैन व शकुन की जिंदगी जी सके। इस अवसर पर विद्यासागर कौशिक, सचिन शर्मा, सुनील ग्रोवर व राजूददीन ने कहा कि पार्टी द्वारा चलाया गया यह अभियान बदस्तूर जारी रहेगा और जनता को सफाई के प्रति जागरूक करता रहेगा। इस मौके पर विद्यासागर कौशिक, सुनील ग्रोवर, सचिन शर्मा,राजू ददीन, डी.एस.चावल, विशाल नागर, मिथलेश, राजेश, महेन्द्र सिदाना, नितिन नागर, दीपक शर्मा, विद्यासागर कौशिक, बिटटू यादव, कुणाल यादव, अब्दुल कादिर, हेमन्त, जयनाथ, अजीत, विनोद चौरसिया, महेश वालिया एडवोकेट, टीकाराम, इमरत खान, बी.के शर्मा, सुनील कुमार पूर्वांचल प्रधान, श्रीकांत, चंदर सिंह, जे बी कपासिया सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Related posts

किसानों के खिलाफ कोई अनुचित कदम न उठाएं सरकार: विकास चौधरी

Metro Plus

हरियाणा सरकार ने आयुष्मान कार्ड और BPL सूची को लेकर क्या बड़ा फैसला किया? देखें!

Metro Plus

रोटरी क्लब फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन द्वारा काव्य पाठ एवं कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

Metro Plus