Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने किया करोड़ों के विकास कार्यों का शुभारंभ

महेश गुप्ता
फरीदाबाद, 6 फरवरी:
विधायक विपुल गोयल ने शनिवार को सैक्टर-15ए ऑफिसर्स कॉलोनी में राजस्व आवासीय परिसर सैक्टर-15ए , सामुदायिक केंद्र गांव अजरौंदा सैक्टर 15ए , पुलिस स्टेशन सैक्टर-17 का शिलांयास और सैक्टर-14 फ्लाई ओवर के उद्वघाटन के कार्यक्रम का आयोजन किया। जिनकी लागत तकरीबन 40 करोड़ रुपए है। शिलांयास एवं फ्लाई ओवर ब्रिज का उद्वघाटन विधायक विपुल गोयल की अध्यक्षता में माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कर कमलों द्वारा किया गया। सैक्टर-15ए में विकास कार्यो का शिलांयास एवं उद्वघाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और विधायक विपुल गोयल का मौके पर मौजूद लोगों ने फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। विधायक विपुल गोयल ने सबसे पहले सीएम मनोहर लाल खट्टर का धन्यवाद किया और कहा कि आज आपके नेत्रत्व में प्रदेश का हर वर्ग बेहद खुश है, फरीदाबाद क्षेत्र के लोग मानते है कि फरीदाबाद को आपने गोद ले रखा है। विधायक विपुल गोयल ने कहा कि हमने चुनाव के समय आपसे वायदा किया था कि अगर हमारी सरकार आई तो हम अपने सारे वायदे पूरे करेंगे और आज हमने अपना वायदा पूरा किये।
सीएम मनोहर लाल खट्टर के कर कमलों द्वारा राजस्व आवासीय परिसर सैक्टर-15ए सामुदायिक केंद्र गांव अजरौंदा सैक्टर-15ए पुलिस स्टेशन सैक्टर-17 का शिलान्यास और सैक्टर-14 फ्लाई ओवर का उद्वघाटन कराया। विधायक गोयल ने सीएम मनोहर लाल खट्टर को अवगत कराया कि पिछली सरकार ने गांव अजरौंदा में केवल पत्थर रखकर उद्वघाटन कराए लेकिन उद्वघाटन के बाद उस जगह कोई भी मूलभूत विकास कार्य नहीं कराया, भारतीय जनता पार्टी ने ना केवल फरीदाबाद क्षेत्र में कार्य कराए बल्कि लोगों का भरोसा भी जीता । विधायक गोयल ने बताया कि तकरीबन 3.15 करोड़ की लागत से सैक्टर-15ए में बनने वाले सामुदायिक केंद्र से सैक्टर-15ए के निवासी और गांव अजरौंदा के निवासियों को लाभ मिलेगा जिनकी संख्या तकरीबन 25 से 30 हजार है, साथ ही बताया कि तकरीबन 20 करोड़ की लागत से बनने वाले राजस्व आवसीय परिसर संख्य 113 क्वॉटर्स तकरीबन 1.25 करोड़ की लागत से सैक्टर-17 में पुलिस स्टेशन और साथ ही तकरीबन 17.50 करोड़ की लागत से सैक्टर-14 से नहर पार जाने वाले फ्वाई ओवर का उद्वघाटन होने से नहर पार के तकरीबन 80 हजार से एक लाख लोगों को लाभ मिलेगा। साथ ही विधायक विपुल गोयल ने फरीदाबाद क्षेत्र में क्राइम रेट कम होने पर पुलिस उपायुक्तों की सराहना की। विधायक गोयल ने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र की जनता को हर तरह की सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि सबका साथ मिला है इसलिए सबका विकास होगा इस विधानसभा क्षेत्र का कोई भी शख्स विकास के लिए नहीं तरसेगा। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, सीपीएस सीमा त्रिखा, राजेश नागर, विजय शर्मा, छत्रपाल एडवोकेट, राज मदान, विष्णु गुप्ता, ललित सैनी, प्रवीण चौधरी, मनीष राघव, एनके गर्ग, वजीर सिंह डागर, बबलि पंडित, हरीष पराशर, अनीता पराशर, बाल किशन चौहान, कमल जख्मी, कुलदीप जय सिंह व अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौके पर मौजूद थे।
photo 4 (1)photo 4 (1)


Related posts

मेक इन इंडिया की सफलता के लिए अपनी भूमिका तय करें मीडिया

Metro Plus

दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने किया विद्यालय का नाम रोशन

Metro Plus

कुंदन ग्रीन वैली स्कूल: एक ऐसा नाम जो दे रहा है होनहार छात्रों को उनका सुनहरा भविष्य

Metro Plus