Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

महिला सशक्तिकरण की ओर बढ़ते कदम सराहनीय पहल : सुमिता मिश्रा

मेला परिसर में चार सेनेटरी नेपकिन मशीनें महिलाओं के लिए नि:शुल्क सुविधा
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 13 फरवरी: महिलाओं की आकस्मिक समस्याओं से होने वाली समस्याओं के मद्देनजर सीएसआर रिसर्च फाउंडेशन ने अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में चार सेनेटरी नेपकिन मशीनें लगाई हैं। इस पहल का स्वागत करते हुए प्रमुख सचिव पर्यटन हरियाणा सरकार सुमिता मिश्रा ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की ओर बढ़ते कदम हैं।
प्रमुख सचिव पर्यटन सुमिता मिश्रा ने कहा कि 30वें सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में नई-नई चीजों का समावेश हुआ है। कुछ नई शुरुआत की गई है और मेले को कुछ अलग हटकर बनाने का प्रयास किया गया है। इनमें एक पहले सेनेटरी नेपकिन मशीनों की स्थापना है, जिससे नि:शुल्क सेवा ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को होने वाली आकस्मिक समस्या को देखते हुए यह अच्छी शुरुआत है। यह पहल सीएसआर रिसर्च फाउंडेशन एवं हरियाणा पर्यटन कार्पोरेशन लि० एवं ओनजीसी के संयुक्त तत्वावधान में की गई है।
प्रमुख सचिव पर्यटन ने इस पहल एवं नि:शुल्क सेवा प्रकल्प का अवलोकन करते हुए कहा कि यह सेवा प्रकल्प न केवल जेंडर संवेदनशीलता, समानता तथा स्वास्थ्य सेवा देखभाल को दर्शाता है बल्कि महिला सशक्तिरण की ओर बढ़ता कदम है। इस मौके पर ओनजीसी के निदेशक वेदप्रकाश महावर ने कहा कि इस तरह की सुविधाओं का अधिकाधिक विस्तार किया जाना चाहिए। ऐसी सुविधाएं शॉपिंग सेंटर, मॉल्स, सामुदायिक केंद्रों तथा स्कूल-कॉलेजों आदि स्थानों पर भी होनी चाहिए जिससे कि महिलायें बाहरी गतिविधियों में सहजता महसूस करें। सीएसआर के चेयरमैन डीडी अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि उनकी फाउंडेशन भविष्य में गांव-गांव तथा शहर-शहर में महिला स्वास्थ्य के लिए पहल करेगी और जागरूकता की अलख जगाते हुए ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करेगी।


Related posts

बलात्कारी बाबा राम रहीम को 10 साल की सज़ा, कोर्ट में फूटफूट कर रोया बलात्कारी

Metro Plus

शराब तस्करी के आरोप में अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के चेयरमैन देवेन्द्र गुप्ता पर मुकदमा दर्ज

Metro Plus

जनहित के कार्यों में भारत विकास परिषद की भूमिका को किसी भी सूरत में नकारा नहीं जा सकता: सीमा त्रिखा

Metro Plus