नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 15 फरवरी: रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच संपन्न 30वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले के समापन समारोह में हरियाणा के राज्यपाल प्रो० कप्तान सिंह सोलंकी ने मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिम बंगाल के अलिमा खातून को कलामणि पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने राजस्थान के गंगा सिंह गौतम को कलानिधि पुरस्कार से नवाजते हुए बधाई दी। इस बार सूरजकुंड में पश्चिम बंगाल का जलवा देखने को मिला।
सूरजकुंड की मुख्य चौपाल पर 30वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का शानदार समापन समारोह आयोजित किया गया जिसमें शिल्पकारों को विभिन्न खिताबों से नवाजा गया। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के० चंद्रशेखर राव की गरिमामयी उपस्थिति में राज्यपाल प्रो० कप्तान सिंह सोलंकी ने हस्तशिल्पियों को छह कलामणि व छह कलानिधि तथा चार कलाश्री पुरस्कार प्रदान किये। साथ ही उन्होंने परंपरागत कला रत्न एवं सर्वश्रेष्ठ शिल्पि अवार्ड भी प्रदान किये। उन्होंंने कलामणि पुरस्कार विजेताओं को 11000 रुपये की राशि के साथ प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी कलानिधि पुरस्कार के लिए 5100 रुपये व प्रमाण पत्र तथा ट्रॉफी और कलाश्री के विजेताओं को 2100 रुपये की राशि प्रमाण पत्र व ट्रॉफी सहित भेंट की गई।
राज्यपाल प्रो० सोलंकी ने पश्चिम बंगाल स्टाल नं० 1059 के गौरी जना को मैट वीविंग शिल्पकला के लिए शिल्पकला का परंपरागत पुरस्कार प्रदान किया तथा जापान स्टाल नं० एफसी 7 के तका शिमा सेत्सुका को पेंटिंग के लिए कला रत्न के पुरस्कार से नवाजा गया। उन्होंने पश्चिम बंगाल स्टाल नं० 1011 के हैंड एम्ब्रायड्री के माहिर अलिमा खातुन थीम स्टेट तेलंगाना, तेलंगाना अपना घर के डी. वेकुंटन को मास्क एंड डोल्स की कारीगरी के लिए तुर्कमेनिस्तान, स्टाल न० एफसी 29 की सिजलगुई को लेकस्टिल के लिए उड़ीसा, स्टाल न० 802 के नारायण मोहराना को पट्टचित्र तथा गुजरात, स्टाल नं० 117 के वंकर काया सामत को वुलन के लिए और तेलंगाना, अपना घर के बीआर शंकर को निर्मल ट्वायज के लिए कलामणि के सम्मान से सुशोभित किया।
राज्यपाल प्रो० कप्तान सिंह सोलंकी ने राजस्थान, स्टाल नं० 130 के गंगा सिंह गौतम को हैंडलूम के लिए कर्नाटक, स्टाल नं० 1010 के शाह रशिद अहमद कादरी को बिद्रीवेयर ट्यूनिशिया, स्टाल नं० एफसी 9 के फोजी कब्बी को ओलिव वुडआर्ट तेलंगाना, स्टाल नं० 155 के वी. माधवी कोयलागुडम छोटूपाल मंडल को पोचमपल्ली टैक्सटाईल के लिए तथा तमिलनाडू , स्टाल नं० 597 के पी. सेंगोत्तुवल को वुड कार्विंग और उत्तर प्रदेश, स्टाल नं० 960 के नूर मोहम्मद को स्टोन कार्विंग शिल्पकला कर्नाटक, स्टाल नं० 591 के उबेदउल्ला खान को बिद्री क्राफ्ट के लिए तथा छत्तीसगढ़ स्टाल न० 1060 की बुद्धियारिन झरा को ढ़ोकरा क्राफट के लिए कलानिधि पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया
इनके अलावा चार शिल्पकारों को प्रो० सोलंकी ने कलाश्री के सम्मान से सुशोभित किया जिनमें मिश्र स्टाल नं० एफसी 4 के हसनी हसन को मदर ऑफ पर्ल आर्ट के लिए आंध्रप्रदेश स्टाल नं० 571 के एस भास्कर को कलमकारी टैक्सटाईल पेंटिंग के लिए तथा कर्नाटक स्टाल नं० 672 के पी० वेंकटेशन वारल्लू को वुड कार्विंग के लिए और जरी एम्ब्रॉयडरी में सिद्धहस्त उत्तर प्रदेश स्टाल नं० 940 के नसीम अहमद शामिल रहे। इस मौके पर तेलंगाना के उप-मुख्यमंत्री केएस हरि हरियाणा के पर्यटन मंत्री रामबिलास शर्मा मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा विधायक नरेश कौशिक व बनवारीलाल भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा एवं पूर्व जिलाध्यक्ष अजय गौड़ तथा डॉ० सुमिता मिश्रा विकास यादव आदि मौजूद थे।