लायन तेजपाल सिंह खिल्लन लायनवाद में रचेंगे इतिहास
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद,16 फरवरी: लायन इंटरनेशनल डिस्ट्रिक 321ए-1 के डिस्ट्रिक गर्वनर लायन जेसी वर्मा ने परिवर्तन-2016 के लिए कॉल जारी की है। लायन जेसी वर्मा ने लायन कुसुम गुप्ता को कांफ्रेंस चेयरमैन, लायन बीबी खरबंदा को चेयरमैन, लायन जगदीश अग्रवाल को चेयरमैन नोमीनेशन कमेटी, लायन आरके चिलाना को को-चेयरमैन नोमीनेशन कमेटी, लायन जेएल महेश्वरी चेयरमेन इलेक्शन कमेटी, लायन आरके बंसल को चेयरमैन इलेक्टशन कमेटी व अन्य लायन पदाधिकारियों को अन्य कमेटियों का चेयरमैन व मैंबर नियुक्त किया गया।
लायन जेसी वर्मा ने बताया कि 17 अप्रैल, 2016 को तिवोली गार्डन नई दिल्ली में डिस्ट्रिक कांफ्रेंस का आयोजन किया जायेगा। जिसमें डिस्ट्रिक गर्वनर, वाईस डिस्ट्रिक गर्वनर-1, वाईस डिस्ट्रिक गर्वनर-2 के पदों के लिए विधिवत् रूप से वर्ष 2016-17 के लिए चुनाव किये जायेंगे। इस कार्यक्रम में इंटरनेशनल डायरेक्टर्स, मल्टीपल कौंसिल के विभिन्न जनपद अध्यक्ष, उप-जनपद अध्यक्ष व लायन लीडर भाग लेंगे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लायन अशोक मेहता पूर्व लायन इंटरनेशनल प्रैसीडेंट व विशिष्ट अतिथि के रूप में लायन राजू मनवानी पूर्व इंटरनेशनल डॉयरेक्टर जो की स्वच्छ भारत अभियान के एम्बेसडर भी होंगे।
लायन जेसी वर्मा ने बताया कि लायंस क्लब गुडगांव सिटी, लायन क्लब फरीदाबाद व लायंस क्लब दिल्ली दर्पण के लायंस लीडर्स ने कॉल की कॉपी प्राप्त कर ली है और बताया कि इस कार्यक्रम में 500 से अधिक लायन लीडर्स हिस्सा लेंगे।
लायन विनोद चौधरी ने बताया कि लायन तेजपाल सिंह खिल्लन 17 अप्रैल को लायनवाद में एक इतिहास रचने वाले हैं क्योंकि लायन तेजपाल सिंह खिल्लन में सेवा व भाईचारा की भावना कूट-कूट कर भरी हुई है। इसी तरह 2016-17 के लिए लायन विजय बुद्धिराजा डिस्ट्रिक गर्वनर व लायन बीएम शर्मा वाईस डिस्ट्रिक गर्वनर-1 का चुना जाना निश्चित माना जा रहा है।
लायन जेसी वर्मा ने सभी लायन्स लीडरों से आहन किया कि वह अपने-अपने क्लब के ड्यूज 31 मार्च तक जमा कराये व साथ ही कांफ्रेंस में बढ़-चढ़ कर भाग लें।
इस मौके पर लायन बी.एन.शर्मा, लायन कुसुम गुप्ता, लायन जगदीश अग्रवाल, लायन जे.एस. महेश्वरी, लायन बी.एस.कुकरेजा, लायन एस.के. मधोक, लायन बी.बी. खरबंदा, लायन रवि पुलियानी, लायन गौरव गुप्ता, लायन के.के. सचदेवा, लायन एम.एल.अरोड़ा, लायन आर.के. चिलाना, लायन विनोद चौधरी, लायन विजय जयरथ, लायन के.एस. सेठी, लायन के.एस.मजीठीया, लायन आसीन तनेजा, लायन के.आर. वाही, लायन अशोक कुमार, लायन सुनील झा, लायन ओ.पी. गुप्ता, लायन मुकेश अरोड़ा,लायन महेश बांगा सहित अन्य लायंस उपस्थित थे।