फौगाट पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा फेयरवैल पार्टी का आयोजन
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 22 फरवरी: कागजी शिक्षा तो अधूरी शिक्षा है, असली शिक्षा विद्यार्थी के जीवन का संपूर्ण विकास है। नशामुक्त जीवन जी कर ही बच्चे देश की निधि बन सकते है और अच्छे नागरिक होने का कत्र्तव्य निभा सकते है। अत: वे सभी प्रकार के मादक पदार्थों से दूरी बनाकर ही हमारी भावनाओं पर खरे उतर सकते है। यह कहना था फौगाट पब्लिक स्कूल के निदेशक सतीश फौगाट का। श्री फौगाट यहां राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित होटल गोल्डन गैलेक्सी में फौगाट स्कूल की कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के विदाई समारोह (फेयरवैल पार्टी) में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे थे।
12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की इस फेयरवैल पार्टी में दुआ-ए-दिल कार्यक्रम के तहत सूफियाना कवि अमित चितवन (ग्वालियर) ने जहां अपनी हास्य-रचनाओं से उपस्थित छात्र-छात्राओं को खूब हंसाया। वहीं मौजूदा जे०एन०यू० प्रकरण पर कविता सुनाकर विद्यार्थियों को यथार्थ व मातृभक्ति से अवगत कराया।
इस फेयरवैल पार्टी में 12वीं कक्षा की छात्रा रूपल को श्रेष्ठ छात्रा चुनकर सम्मानित किया गया। छात्रा रूपल ने चलते-चलते मेरे ये गीत याद रखना, कभी अलविदा ना कहना गाकर माहौल को भावुक बना दिया। 11वीं की छात्रा श्वेता ने अपने सीनियर्स के लिए पल दो पल रूका यादों का कारवां गाकर शानदार प्रस्तुति दी। छात्रा प्रीति व छात्र दीपक को स्कूल में क्रमश: 14 व 12 वर्ष गुजारने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पार्टी में 12वीं कक्षा की साईंस संकाय के प्रदीप कुमार को श्रेष्ठ विद्यार्थी चुना गया।
आचार्य बालकृष्ण शास्त्री ने नैतिकता पर जोर देते हुए विद्यार्थियों के कुशल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या निकेता सिंह, दीपचंद्र डागर, शिवकुमार गौतम, महावीर जादौन, संगीता रावत, पूर्णिमा चौधरी, दीप शिखा, सुनीता नौडियाल, ज्योति भारद्वाज, पूनम श्रीवास्तव, उषा सिंह, मंजू तिवारी, सुनीता यादव, कृष्ण कुमार मिश्रा, वर्षा शर्मा आदि मौजूद थे।