Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

हुडा नियमों का उल्लघंन करने वाले दोषी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई शुरू: हुडा प्रशासक

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 24 फरवरी: निजी स्कूलों द्वारा कि जा रही मनमानी पर रोक लगाने के लिए शिक्षा विभाग के साथ-साथ हुड्डा विभाग भी सक्रिय हो गया है। हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने भी अपना जागो-अभिभावक जागो अभियान तेज करते हुए सभी निजी स्कूलों में पेरेट्स एसोसिएशन बनाने व जिन स्कूलों में पहले से है उसे और मजबूत करने की कारवाई शुरू कर दी है। जिला प्रशासन से दोषी स्कूलों के खिलाफ कारवाई कराने की मांग को लेकर मंच ने जिला उपायुक्त के साथ-साथ प्रशासक हुडा से भी मुलाकात करके हुडा के सभी नियमों का उल्लघंन कर रहे दोषी स्कूलों के खिलाफ कारवाई करने की गुहार लगाई है।
मंच के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट ओपी शर्मा, प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा, संरक्षक सुभाष लांबा के नेतृत्व में जिला कमेटी के अध्यक्ष शिवकुमार जोशी व सचिव डॉ० मनोज शर्मा कोर कमेटी के सदस्य आईडी शर्मा पंकज पराशर ने प्रशासक हुडा गरिमा मित्तल से मुलाकात करके उन्हें ज्ञापन सौपा। मंच ने हुडा प्रशासक को बताया कि संपदा अधिकारी हुडा द्वारा दो निजी स्कूलों का भुमि आंवटन रद्द करने व 40 को नोटिस जारी करने के बावजूद इन स्कूलों में हुडा के नियमों का उल्लघंन जारी है। हुडा नियमों के तहत शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले प्रत्येक स्कूल को अपनी दाखिला पॉलिसी व फीस सरंचना की जानकारी हुडा को देनी होती है। जिस क्षेत्र में स्कूल खुला है। उस क्षेत्र के बच्चों को पहले दाखिला देना अनिवार्य है। स्कूल की मैनेजमेंट कमेटी में हुडा विभाग का एक अधिकारी शामिल होना चाहिए। नए दाखिलों 20 प्रतिशत दाखिला गरीब, पिछडे व मेघावी छात्रों का दाखिला देकर उनसे सरकारी स्कूलों की भांति फीस वसूलनी चाहिए। अपने स्कूल के अंदर किताब, कॉपी, स्वीमिंग पुल और अन्य व्यवसायिक गतिविधियां शुरू नही करनी चाहिए। लेकिन स्कूल प्रंबधक हुडा के सभी नियमों का पालन नही करते है और पूरी तरह से शिक्षा का व्यवसायिकरण कर रहे है।
हुडा प्रशासक ने मंच की प्रतिनिधियों की बातें सुनकर मंच को आश्वस्त किया कि हुडा नियमों का उल्लघंन सही पाये जाने पर दोषी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। किसी भी हालत में जो स्कूल हुडा के नियमों का उल्लघंन करके छात्र व अभिभावकों का शोषण कर रहे है उनके खिलाफ कारवाई कि गई है और आगे भी जारी रहेगी।


Related posts

BTW पर कभी भी चल सकता है निगम का पीला पंजा, सीलिंग की बजाए दिया जा सकता है तोडफ़ोड़ की कार्यवाही को अंजाम !

Metro Plus

राजनीति की PHD में माहिर धनेश अद्लक्खा का कद बढ़ा, जानिए कैसे?

Metro Plus

देश व विदेश में शिक्षा लेने वाली महिलाओं व लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए मिलेगा शिक्षा ऋण: DC

Metro Plus