Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

15 लाख की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स और ट्यूबवेल के कार्य का शुभारंभ

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 15 मार्च: युवा भाजपा नेता अमन गोयल की उपस्तिथि में बालमिकी चौपाल के पास, बुढेहना गांव में ललित सैनी भाजपा मंडल अध्यक्ष अजरौंदा ने आज इंटरलॉकिंग टाइल्स और ट्यूबवेल लगाने के कार्य का शुभारंभ किया। इस कार्य की लागत तकरीबन 15 लाख रुपए है । बुढेहना गांव में पहुंचे मंडल अध्यक्ष ललित सैनी और युवा भाजपा नेता अमन गोयल का स्थानीय लोगों ने फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। इंटरलोकिंग टाइल्स और ट्यूबवेल लगाने का उद्वघाटन होने से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिला। उद्वघाटन के दौरान ललित सैनी ने कहा कि विधायक विपुल गोयल ने चुनाव के दौरान जो वायदे किए थे उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। फरीदाबाद क्षेत्र में एसी कोई भी समस्या नहीं रहने दी जाएगी जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़े। साथ ही मंडल अध्यक्ष ललित सैनी और युवा भाजपा नेता अमन गोयल का सबसे पहले तो स्थानीय लोगों ने धन्यवाद किया और विधायक विपुल गोयल द्वारा कराए जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि उन्हे अपने विधायक पर गर्व है कि उनहे अपने क्षेत्र की जनता की सभी जरूरतों का पूरा-पूरा ख्याल है। मंडल अध्यक्ष ललित सैनी के सामने स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याएं रखी, समस्याओं में सबसे पहले गंदगी और वॉटर लॉगिंग आदि समस्याओं से अवग्त कराया जिसे उन्होंने जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन दिया । उद्वघाटन के दौरान रणजीत सिंह भाटी, भंवरलाल, भगवान सहाय, चौधरी नत्थू, नेत्रपाल एडवोकेट, नरेश, चतर सिंह, जितेंद्र चंदीला और हरी सिंह व पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौके पर मौजूद थे ।

IMG_5639

 



Related posts

DC Office में अगले 6 महीने में E-Office प्रणाली लागू होगी: यशपाल यादव

Metro Plus

जानिए, पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप को पटखनी देकर कौन बना शतरंज/राजनीति का खिलाड़ी?

Metro Plus

फरीदाबाद मॉडल स्कूल ने 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया

Metro Plus