Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

करीना खान को लगी अब देश में असहिष्णुता

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 15 मार्च: देश में साल 2014  के बाद से अब तक इतनी समस्याए आ चुकी है जितनी आजादी के बाद कभी नहीं आयीं l  देश में वो लोग सुरक्षित महसूस नहीं कर रहें है जिन्हें सबसे अधिक सुरक्षित माना जाता था l कभी शाहरुख़ खान को देश में असुरक्षा लगती है तो कभी आमिर खान की बीबी को देश छोड़ने का मन करता है l कभी JNU में भारत विरोधी नारे लगाए जाते है तो कभी उन नारों का समर्थन में राहुल गाँधी और अरविन्द केजरीवाल जैसे नेता खुल कर देश विरोधियो के पक्ष में खड़े दिखते हैं l जहाँ एक तरफ देश के कुछ पत्रकार किसका विरोध करते हैं वही रविश कुमार जैसे पत्रकार आधे घंटे अपने चैनेल की स्क्रीन को ब्लैक कर देतें है और खुल कर देश विरोधियो का साथ देते हैं l आखिर कहाँ जा रहा है हमारा देश क्या हुआ है इसको ? क्या नरेन्द्र मोदी की सरकार से ये इतना दुखी हैं कि इस हद्द तक गिर गए हैं कि अगर देश का खुले में बलात्कार हो रहा है तो ये लोग देश के बलात्कारियों को रोकने की जगह उनको और प्रोत्साहन दे रहे हैं l

अब मामला है अभिनेत्री करीना कपूर का अब उन्हें भी लगता है की भारत में उनका दम घुटने लगा है हाल ही में करीना कपूर जो की सैफ अली खान की पत्नी है उन्हें देश में रहना मतलब जेल में रहने जैसा लग रहा है l इस अभिनेत्री ने जो कहा है वो कोई नया नहीं है उसने आमिर खान की बीवी की बात को दोहराया है और इसको भी लगता है की देश में अब दम घुटने लगा है l हमारा प्रश्न है इन लोगों से की क्या समस्या है तुम्हे ?तुम्हारे पास पैसा है अय्यासी है और बहुत  कुछ है लेकिन जीने की आज़ादी नहीं है l हम पूछना चाहते है कि आखिर कैसी छूट  चाहिए कैसा नंगा नाच करना चाहते हो ? JNU में भारत विरोधी नारे सुन कर अभी पेट नहीं भरा क्या ? क्या है तुमलोगों की मानसिकता ? क्या करना चाहते हो ? कहा चली गयी थी तुम्हारी असहनशीलता उस वक्त जब मालदा जला था ? इतने लोगों की बेगुनाह मौत पर तुम चुप क्यों बैठे थे ? मुंबई में 26 नवम्बर 2008 को कहा थी तुम्हारी असहनशीलता ? कितनो ने अपने अवार्ड लौटाए थे उस वक्त ? अरे देश में ही रह कर इस तरह देश विरोधी नारे लगावोगे तो क्या होगा परिणाम ? विपक्षी पार्टियों के चहेते ज़रूर बन जाओगे लेकिन गन्दी राजनीति का हिस्सा बन कर तुम्हे क्या मिलेगा ?  कौन सा संघठन तुम्हे खिला-पिला रहा है ? अरे भारत नहीं पसंद है तो चले जावो भाषणबाज़ी कर के क्या दिखाना चाहते हो ? ऊपर वाले ने तुम्हे भारत में इतनी बड़ी फैनफालोइंग दी है तो इसका मतलब उसका प्रयोग तुम देश विरोधी गतिविधि में लगाओगे ? अरे सुनो तुम लोगों का कुछ नहीं किया जा सकता क्युकि तुम लोग भारत में हो अगर भारत में ना हो कर कहीं पाकिस्तान में होते और ऐसी भाषा का प्रयोग करते तो तुम्हारी बोलती बंद कर दी जाती इसका ताज़ा उदहारण है  कि पाकिस्तान में भारत का झंडा लहराने के आरोप में एक युवक को जेल भेज दिया गया l अरे क्यों मजाक उड़ा रहे हो इस लोकतंत्र का क्या मिल रहा है तुम्हे ? यदि बोलने की आज़ादी है तो अपने बाप को गाली दोगे क्या ?

भारत ही ऐसा देश है जहाँ पर देश विरोधी नारे लगाने और उनका समर्थन करने वाले अभी तक सलामत है अब कैसे भारत हो सहनशील JNU की घटना करा के परीक्षण तो कर लिया अब कितनी सहनशील चाहिए ? या फिर JNU कांड का विरोध हो रहा है तो असहनशील तो नहीं हो गए हो l अरे शर्म से डूब मरो तुम लोग l आज हम पत्रकारिता की सीमा को थोडा पार कर रहें है क्युकि तुम जैसो के लिए प्यार की भाषा मतलब देश का नुकसान करना है तो सुन लो आमिर खान शाहरुख़ खान और सैफ अली खान की बीबी करीना खान एक तरफ अदनान सामी पाकिस्तान को अलविदा कह कर भारत की नागरिकता लेता है और दूसरी तरफ तुम भारत में रहकर भारत के ख़िलाफ़ नंगा नाच करते हो थोड़ी सी भी शर्म है तो चुप रहो जब अच्छा बोलने नहीं आता तो चुप रहो l तुम लोगों को असहनशीलता देखनी है तो हमारा दावा है अगर इसी तरह भारत का विरोध करोगे तो देश तुम्हारे लिए असुरक्षित और असहनशील हो जायेगा तब नरेन्द्र मोदी की सरकार को मत कोसना क्युकि उसकी नीव तुम लोगों ने ही रखी है l और हाँ एक बात और है याद रखना भारत की एकता को तोड़ने का काम जो कर रहे हो इसका असर सिर्फ तुम पर पड़ेगा सिर्फ तुम पर और भारत पहले से ज्यादा एकता वाला देश बनेगा l जय हिन्द

 


Related posts

हजारों लोगों की महापंचायत में भाजपा के पूर्व विधायक सुभाष चौधरी ने दिया महेन्द्र प्रताप को खुला सर्मथन

Metro Plus

शहरवासियों को प्रतिदिन पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करवाई जाए: अनीता यादव

Metro Plus

आशा ज्योति विद्यापीठ में किया गया अध्यापक कार्य श्रंखला का आयोजन

Metro Plus