आंखों, विकलांगों व्यक्तियों के लिए आयोजित होंगे शिविर
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 20 मार्च: वल्र्ड ओरल हैल्थ दिवस के अवसर पर लांयस क्लब फरीदाबाद ओल्ड में एक नि:शुल्क दंत जांच शिविर का आयोजन हुआ जिसमें एबॉट हैल्थकेयर कंपनी द्वारा निशुल्क दवाईयां वितरित की गयी। इस शिविर में डा. कुलभूषण शर्मा की अध्यक्षता में डा. मेघना शर्मा एवं डा. अपर्णा भाटिया ने कुल 205 मरीजो के दांतों की जांच की। डाक्टरों की टीम ने एबॉट कंपनी से आए समीर चावला, नवीन तोशनीवाल एवं टिवंकल अरोडा का धन्यवाद किया। क्लब के प्रधान लायन मुकेश अरोडा ने कहा कि क्लब ऐसे आयोजन समय समय पर हमेशा करता रहा हे जिससे जरूरतमंद लोगों केा मदद मिलें। शिविर में मुख्य रूप से लायन आर.के. चिलाना, लायन प्रवीन गर्ग, लायन अनुपम, विजय गुप्ता, लायन ए.आर. वोहरा और लॉयन संजीव दत्ता ने बढ़-चढ कर भाग लिया। इस मौके पर उपस्थितजनों को नि:शुल्क टूथपेस्ट, ब्रश, भी वितरित किये गये।
इस अवसर पर लायन आर.के.चिलाना ने कहा कि दांत शरीर का वह अंग है जिससे हमारी खूबसूरती झलकती है और इनकी सुरक्षा करना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि क्लब समय समय पर इस तरह के आयोजनों को करके समाजसेवा में अपनी अग्रणीय भूमिका निभाता है। इस मौके पर लायन डा. कुलभूषण शर्मा, डा. मेघना शर्मा, ए.आर.वोहरा, संजीव खन्ना, अनुपम विजय गुप्ता, प्रवीण गर्ग, आई.एस.कटारिया, एस पी सचदेवा सहित अन्य लायन व समाजसेवी उपस्थित थे।