भले ही लड़ लो, झगड़ लो, पिट जाओ, पीट दो पर बोलचाल बंद मत करों क्योंकि बोलचाल के बंद होते ही सुलह के सारे दरवाजे बंद हो जाते है
महेश गुप्ता
रोहतक, 2 अप्रैल: कड़वे प्रवचन के लिए विख्यात एवं राज्य सरकार के राजकीय अतिथि क्रांतिकारी राष्ट्र तरुणसागरजी ने कहा कि श्मशान गांव के बाहर नहीं वरन शहर के बीचों-बीच चौराहे पर होना चाहिए। श्मशान उस जगह पर होना चाहिए जहां से आदमी दिन में चार बार गुजरता हों, ताकि जब भी वहां से गुजरें तो वहां जलती लाशें अधजले मुर्दो को देखकर उसे यह बोध होता रहे कि पगले तूं कहां भागा जा रहा है एक दिन तो आना तुझे भी यहीं है। मृत्यु को बोध मुक्ति का निमंत्रण है। मुनिश्री तरुणसागर कड़वे-प्रवचन सत्संग के आखिरी दिन जैन जती जी परिसर में विशाल जनसमुदाय को संबोधित कर रहे थे। समारोह में रोहतक के अलावा हिसार, पानीपत, दिल्ली, फरीदाबाद, गोहाना आदि क्षेत्रों के बड़ी संख्या में श्रृद्धालु उपस्थित थे।
मुनिश्री तरुणसागरजी ने कहा कि भले ही लड़ लेना, झगड़ लेना, पिट जाना, पीट देना पर बोलचाल बंद मत करना क्योंकि बोलचाल के बंद होते ही सुलह के सारे दरवाजे बंद हो जाते हैं। गुस्सा बुरा नहीं है बल्कि गुस्से के बाद आदमी जो बैर पाल लेता है वह बुरा है। गुस्सा तो छोटे बच्चे भी करते हैं लेकिन वे बैर नहीं पालते हैं। उन्होंने टीवी को कुलदेवी, कूलर को कूल देवता, लाईट को ब्रहस्त्र, बल्ब को आग्नेस्त्र, स्कूटर को पुष्पक विमान और फ्रिज को अमरनाथ की गुफा की संज्ञा देकर कहा कि आदमी आज भक्त कम कमबक्त ज्यादा हो रहा है।
मुनिश्री ने बताया कि धर्मात्मा सास वह नहीं जो रोज मंदिर जाती है बल्कि धर्मात्मा सास वह है जो बहू-बेटी में फर्क नहीं डालती। सासुओं से निवेदन है कि वह बहू को डांटना बंद करें। बहू को बहू कहकर ना बुलाएं बल्कि बेटी कहकर बुलाएं। जब आप बहू कहकर बुलाती हैं तो उसे लगता है कि मेरी सास बुला रही है और जब आप बेटी कहकर बुलाती हैं तो उसे लगता है कि मेरी मां बुला रही है।
प्रवचन सभा में 108 युवा केशरिया धोती दुपट्टा में थे जो कि सबके लिए आकर्षण का केन्द्र बने हुए थे। युवाओं ने मुनिश्री के समक्ष अत्यंत भक्ति-भाव से नृत्य किया तथा जय-जय गुरुदेव के नारों से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।
क्रांतिकारी राष्ट्रसंत मुनिश्री तरुणसागरजी के कड़वे प्रवचन सुनने के लिए हरियाणा सरकार के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु झज्जर रोड स्थित जैन जती जी में पहुंचे और मुनिश्री से आर्शीवाद लिया और कैप्टन अभिमन्यु ने मुनिश्री की आरती उतारी। उद्योगपति राजेश जैन, प्रसिद्ध समाजसेवी मनमोहन गोयल, उद्योगपति सुरेन्द्र जैन सिंगला ने भगवान महावीर के समक्ष द्वीप प्रजलित कर प्रवचनों का शुभारम्भ किया।
प्रवचन सभा में हरियाणा सरकार के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु, प्रान्तीय संघ प्रचारक सुरेश भट्ट, विधायक मनीष ग्रोवर, पूर्व विधायक भारत भूषण बत्तरा, रमेश भाटिया, प्रदीप जैन, तरुण क्रान्ति मंच ट्रस्ट दिल्ली के मोहित जैन, नमित जैन, नरेश जैन, लोकेश जैन, राजीव जैन, जोगेन्द्र सैनी, सतीश रोहिल्ला, रवि नागपाल, अंकुर अरोड़ा, संजय बंसल, विनोद जैन, अमित जैन, विकास जैन, विनोद जैन, सतीश जैन सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
प्रारंभ में जैन सभा के अध्यक्ष व उद्योगपति राजेश जैन, प्रभाष जैन, दीपक जैन, अशोक जैन पेंट वाले और विजय जैन पत्थर वाले ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। एलपीएस बोसार्ड के एमडी राजेश जैन ने दिल्ली-मेरठ राज्यमार्ग पर मुनिश्री तरुणसागरजी की प्रेरणा से निर्मित हो रहे तरुणसागरम् तीर्थ के लिए 21 लाख की सहयोग राशि समर्पित करने पर व उद्योगपति दीपक जैन द्वारा 5 लाख की राशि समर्पित करने पर दिगंबर जैन समाज रोहतक द्वारा सम्मान किया गया। जैन पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा भक्ति-नृत्य प्रस्तुत किया।