Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यो का पिटारा खोलेंगे मुख्यमंत्री : नगेन्द्र भडाना

फरीदाबाद, 8 अप्रैल(नवीन गुप्ता): हरियाणा में लगी जाट आंदोलन की आग के चलते फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा में होने वाली मुख्यमंत्री मनोहर लाल की विकास रैली गत दिनों पहले रद्द हो गई थी जो अब पुन: 10 अप्रैल को सब्जी मंडी डबुआ में होने जा रही है, जिसके बारे में प्रैसवर्ता कर एनआईटी विधानसभा के ईनेलो विधायक नगेन्द्र भडाना ने जानकारी दी। इस दौरान उनके साथ भाजपा के जिलाध्यक्ष एवं सीपीएस सीमा त्रिखा भी मौजूद रहीं। इस रैली में विधायक द्वारा सीएम के सामने 100 मांगों का एक मांग पत्र रखा जायेगा, जिनका बजट लगभग तीन सौ करोड से भी ज्यादा होगा। ईनेलो विधायक की रैली में ईनेलो नेता कार्यकर्ता व झंडा तक भी नजर नहीं आयेगा।
फरीदाबाद के एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में ईनेलो विधायक द्वारा 22 फरवरी को करवाई जाने वाली हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की विकास रैली अब 10 अप्रैल को एनआईटी डबुआ सब्जी मंडी में होने जा रही है क्योंकि फरवरी में लगी जाट आरक्षण आंदोलन की आग के चलते रैली को रद्द कर दिया गया था। इस बारे में प्रैस वार्ता कर अधिक जानकारी देते हुए एनआईटी विधानसभा के विधायक नगेन्द्र भडाना और भाजपा के जिलाध्यक्ष गेापाल शर्मा व सीपीएस सीमा त्रिखा ने बताया कि भाजपा सरकार हरियाणा एक हरियाणवी एक की तर्ज पर पूरे प्रदेश में विकास कर रही है जिसके चलते एनआईटी क्षेत्र में भी विकास कार्यों की अधिक आवश्यकता है उसी को देखते हुए आगाती 10 अप्रैल को मुख्यमंंत्री मनोहर लाल क्षेत्र की जनता को विकास कार्यों की सौंगातें भेंट करेंगे। नगेन्द्र भडाना ने कहा कि उनके क्षेत्र में पीने के पानी की अधिक समस्या है क्योंकि रैनीवैल का पानी यमुना के किनारे से आते हैं जो कि तिगांव, फरीदाबाद, बल्लभगढ और बडखल विधानसभा को सप्लाई देते हुए बहुत कम मात्रा में एनआईटी विधानसभा तब पहुंचता है इसलिये उनकी प्रथम मांग रैनीवैल के पानी सीधी सप्लाई एनाआईटी विधानसभा तक के लिये देने की होगी और उन्हें उम्मीद है कि उनकी सभी मांगें मान ली जायेंगी क्योंकि पिछले दिनों बल्लभगढ, पृथ्ला और बडखल विधानसभा क्षेत्र में करोडों की सोंगातें दी हैं।
वहीं पत्रकारों से बात करते हुए विधायक ने कहा कि उन्होंने 100 मांगों का एक मांग पत्र तैयार किया है जिसका बजट लगभग तीन सौ करोड से भी ज्यादा है, जिसे विकास रैली में मुख्यमंत्री के सम्मुख पेश किया जायेगा, जिसमें मुख्य मांगों पीने के पानी और एयरफोर्स स्टेशन के 100 मीटर के दायरे में रहने वाले लोगों के सिर पर लटकी उन्हें बेघर करने की तलवार को हटाने की, नगेन्द्र भडाना ने कहा कि एयरफोर्स स्टेशन पर मात्र क्लैरिकल काम होता है इसलिये उनकी मांग होगी कि स्टेशन को शहर के बीचों – बीच से हटा कर अरावली की पहाडियों की ओर स्थगित कर दिया जाये। वहीं ईनेलो विधायक ने साफ साफ कहते हुए कहा कि यह रैली मात्र एक विकास रैली है जिसमें कोई भी ईनेलो नेता व कार्यकर्ता नजर नहीं आयेगा और न ही उनका झंडा। इतना ही नहीं विधायक ने रैली के खर्च वहन की बात पर जबाब देते हुए कहा कि रैली सभी की है इसलिये सभी के सहयोग से की जायेगी। वार्ता के दौरान भाजपा नेता यशवीर डागर, गोपाल शर्मा, चेयरमैन संजय कौशिक, वीरेंदर डागर, पूर्व BJP जिला अध्यक्ष अजय गौड़, कविंदर चौधरी आदि मौजूद थे ।


Related posts

IMT में आ सकती है मैट्रो, मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन!

Metro Plus

बल्लभगढ़ की बेटी आशिमा गोयल ने UPSC में मचाया धमाल: सुमित गौड़

Metro Plus

जिले में कोविड-19 के कितने मामले देखे!

Metro Plus