मैट्रो प्लस
बल्लभगढ़, 22 अप्रैल (नवीन गुप्ता): चावला कॉलोनी स्थित सरस्वती शिशु सदन के छात्रों ने अर्थ-डे के मौके पर पौधारोपण कर पर्यावरण की सुरक्षा के लिए संकल्प लिया। विद्यालय के छात्रों ने चावला कॉलोनी स्थित छट मैया पार्क व अन्य पार्कों में 101 पौधे लगाए। विद्यालय की डॉयरेक्टर मंजुल माहेश्वरी ने अपने संबोधन में कहा कि पृथ्वी पर पौधों की कमी के चलते पृथ्वी का तापमान बढ़ रहा है तथा बारिश में कमी आई है। पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हम सभी का दायित्व बनता है कि हम ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं और पर्यावरण सुरक्षा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इस मौके पर विद्यालय की मुख्याध्यापिका सविता शेखावत ने सभी छात्रों को शपथ दिलाई कि वे अपने जन्मदिन के मौके पर एक पौधा अवश्य लगाएं।