मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 3 मई (नवीन गुप्ता): केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि शिक्षा के व्यवसायीकरण को रोकने के लिए जो भी नियम कानून बनाए गए है निजी स्कूल संचालकों को उसका पालन करना ही होगा। स्कूल शिक्षा के मंदिर है न कि व्यापार के केंद्र। अत: शिक्षा को एक मिशन मान कर कार्य करना चाहिए और अभिभावकों के साथ की जा रही लूट खसोट व मनमानी पर तुरंत रोक लगनी चाहिए। उन्होंने इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी बातचीत करके इस जवलंत व जायज समस्या का शीघ्र समाधान करने की अपील की। श्री गुर्जर ने उक्त बाते हरियाणा अभिभावक एकता मंच द्वारा चलाये जा रहे जागो सांसद जागो अभियान के तहत उन्हें सौपें गये ज्ञापन के समय कही। मंच ने ज्ञापन सौंपकर मांग की कि सीबीएसई, हुडा व शिक्षा नियमावली 2003 के सभी नियम कानूनों का उल्लघन करके अभिभावकों के साथ लूटखसौट व मनमानी कर रहे दोषी निजी स्कूलों के खिलाफ उचित कारवाई कराएं और मंच की मुलाकात मुख्यमंत्री से कराएं। श्री गुर्जर ने अभिभावकों के सामने ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात की और निजी स्कूलों द्वारा किये जा रहे शिक्षा के व्यवसायीकरण पर रोक लगने और इस विषय पर मंच के लोगों से बातचीत करने की अपील की। श्री गुर्जर ने मंच के ज्ञापन को भी तुरंत अपने अनुमोदन के साथ मुख्यमंत्री को आवश्यक कारवाही हेतु भेज दिया है। श्री गुर्जर ने अपने संबोधन में अभिभावकों से कहा कि उन्होंने स्वयं इस मुद्दे पर आंदोलन शुरू किया था और वे मंच की मांगों का समर्थन करते हैं। वे इस विश्य पर व्यक्तिगत तौर पर पुन: मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री से बात करेंगे।
पेरंटस एसोसिएशन एपीजे, एमवीन, मार्डन डीपीएस, डीएवी, रयान, मानव रचना, हरमन मायनर, आइषर, टैगोर, डीपीएस, अग्रवाल, सेंटजोन्स, आदि स्कूलों के अभिभावक सैक्टर-28 मार्किट में इक्_ा हुए और मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा, संरक्षक सुभाश लांबा और मंच की जिला कमेटी के अध्यक्ष शिव कुमार जोशी एडवोकेट व सचिव डॉ० मनोज शर्मा के नेत्वृत में घंटा, घडियाल व शंख बजाते हुए श्री कृष्णपाल गुर्जर के निवास पर पहुंचे। यहां पर कैलाश शर्मा, डॉ० मनोज शर्मा ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए बताया कि 21 नवंबर 2014 को भी श्री कृष्णपाल गुर्जर को मंच की ओर से ज्ञापन मांगपत्र सौपा गया था लेकिन उन्होंने अभिभावकों के हित में कोई उचित कारवाई नहीं की। अब पुन: श्री गुर्जर को घंटा, घडियाल व शंख बजाते हुए प्रभात फेरी निकालकर जगाया जा रहा है। आज के अभियान में आई डी शर्मा, ओमबीर सिंह, केसी शर्मा, कपिल गांधी, महेश अग्रवाल, योगेश डाबर, अशोक, देव, सर्वकर्मचारी संघ के जिला सचिव अशोक कुमार व उनकी टीम जसराज कौर, अवनीश, अनिल, बृजेश, नीरज, इतिका, निती, अतुल, दीपिका जैन, रुपाली, धीरज, वैद कुमार, नवजोत, नरेश तौमर, सुरेन्द्र अदलखा, वेद प्रकाश, मूलचंद कामा, रविन्द्र, पंकज, विपीन, संजय गेरा, जसमान सिंह सहित सैक ड़ो अभिभावकों ने भाग लिया।