Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

दानवीरों के लिए दया-धर्म ही सर्वोपरि है: सीमा त्रिखा

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद,11 मई (जस्प्रीत कौर): दानवीरों के लिए दया-धर्म ही सर्वोपरि है, जो समाज में समय-समय पर जरूरतमंदों की सेवा कर अपने दायित्वों का निर्वाह करते हैं, जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाये वह कम है। यह विचार मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा ने आर्य नगर सराय ख्वाजा में श्री महाराजा अग्रसेन फांउडेशन (सर्वजातीय विवाह समिति)के पहले सामुहिक विवाह समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहे। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रुप में तिगांव विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर उपस्थित थे। इस अवसर पर श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि भौतिकतावाद की चकाचौंध में जहां एक ओर लोग धन कमाने की होड़ में दिन रात भाग रहे हैं, वहां समाज हित के कार्यों में तन-मन-धन से जनकल्याण की भावना को ध्यान में रखकर सेवा करने वालों की भी समाज में कोई कमी नहीं है, जिससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने श्री महाराजा अग्रसेन फांउडेशन (सर्वजातीय विवाह समिति) द्वारा गरीब व जरूरतमंद परिवारों के युवक-युवतियों के विवाह हेतु किए सफल आयोजन के लिए संस्था को अपनी ओर से एक लाख रूपए अनुदान राशि देने की भी घोषणा की और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी संस्था के द्वारा इस प्रकार के जनहित में आयोजन होते रहेंगे। जिनका लाभ संबन्धित वर्गों को सदैव मिलता रहेगा। इस अवसर पर भाजपा नेता राजेश नागर ने कहा कि गरीब व जरूरतमंद परिवारों की यथासम्भव सहायता करने से जहां एक ओर आत्मसंतुष्टि मिलती है वहीं ऐसा करने वाले लोग पुण्य के भागी होते हैं। इसलिए इस प्रकार के समारोह में लोगों को बढ़-चढ़ कर प्रतिभागिता करनी चाहिए। राजेश नागर ने श्री महाराजा अग्रसेन फांउडेशन (सर्वजातीय विवाह समिति)से जुड़े युवा उद्यमी एवं समाजसेवियों का भविष्य में भी इसी प्रकार के लोक कल्याण एवं परमार्थ के कार्यों में प्रतिभागिता करते रहने का आवाह्न किया। संस्था के प्रधान देवेन्द्र अग्रवाल एवं नवीन कुमार जिंदल ने कहा कि उक्त समारोह उनकी संस्था का पहला प्रयास है। जिसके लिए वे अपने युवा उद्यमी साथियों के आभारी हैं, जिनके सामुहिक प्रयासों से मिलकर जनहित के इस कार्य को मूर्त रूप दिया जा सका। इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, महिला उत्थान जैसे विषयों पर प्रतिज्ञा लेते हुए उपस्थितजनों को शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर प्रमोद गुप्ता, नरेश गोयल, जितेन्द्र यादव, गोविन्द गोयल, ओम प्रकाश, दलबीर अग्रवाल, अमन गोयल, लाला रमेश गर्ग, मदनलाल जिंदल, सुनील गोयल, विजय अग्रवाल, बुद्ध प्रकाश तायल, बिरेन्द्र प्रकाश गोयल, विनोद कुमार गर्ग, मास्टर जगदीश चन्द्र अग्रवाल, बाबा रामकेवल, मदन पुजारा, मुकेश अग्रवाल, शिव कुमार गर्ग, सोनू कुमार, नितिन बिंदल, युगल मित्तल, दीपक गुप्ता, पंकज गर्ग, मनोज पारिख, जितेन्द्र गोयल, हिमांशु, राहुल यादव, अनुराग गुप्ता, संजीव, सिद्ध गर्ग, अजय, अंकित गोयल, प्रशांत गर्ग, लाला दिनेश अग्रवाल, विनोद मंगला, कृष्ण अग्रवाल, महेश, दारनाथ सिंघल, टेकचंद गोयल, राकेश जिंदल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।



Related posts

BK Public स्कूल में हर्षोल्लास के साथ जन्माष्टमी पर्व मनाया गया

Metro Plus

एडवांस्ड इंस्टीट्यूशन में 9 व 10 जून को लगाया जा रहा है जॉब फेयर

Metro Plus

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने मनाया World Smile day

Metro Plus