मेरी जीत समाज के हर वृद्ध, वृद्धा, महिलाएं, पुरूष एवं युवा भाईयो की जीत है: देव सिंह गुंसाई
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 17 मई (महेश गुप्ता): गढ़वाल सभा (रजि०) के त्रिवार्षिक चुनावों में एक बार फिर पूर्व प्रधान देव सिंह गुंसाई ने अपनी पूरी टीम के साथ विजयश्री हासिल की। महावीर कम्युनिटी सेन्टर में चुनाव शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुए और चुनाव अधिकारी बी.एस.भण्डारी, शशीकान्त थपलियान तथा चण्डी प्रसाद बर्थवाल द्वारा देव सिंह गुंसाई को विजेता घोषित किया गया। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि देव ङ्क्षसह गुंसाई ने अपने प्रतिद्वंद्वी राकेश घिल्डियाल के लगभग 605 वोटों के अंतर से हराया। देव सिंह गुंसाई के पैनलों को 3508 तथा राकेश घिल्डियाल के पैनल को 2942 मत प्राप्त हुए इसमें अतिरिक्त देव ङ्क्षसह गुंसाई के 93 तथा राकेश घिल्डियाल 86 व्यक्तिगत वोट प्राप्त हुए। चुनाव अधिकारियों ने देव सिंह गुंसाई के पैनलों के विजेताओं की घोषणा करते हुए बताया कि वरिष्ठ उपाध्यक्ष एम.एस. असवाल, उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नेगी, महासचिव सुरेन्द्र रावत, सचिव विनोद नौटियाल, शिक्षा सचिव महेन्द्र ङ्क्षसह बिष्ट, कोषाध्यक्ष योगेश चन्द्र शर्मा (योगेश बुडकोटि), उप-कोषाध्यक्ष राजेन्द्र ङ्क्षसह रावत, सांस्कृतिक सचिव बलवन्त सिंह नेगी, सभा सचिव प्रदीप रणावत को निर्वाचित घोषित किया।
विजयश्री हासिल करने के उपरांत समाज के लोगों को सम्बोधित करते हुए देव सिंह गुंसाई ने कहा कि यह जीत मेरी नहीं है, मेरे समाज की जीत है। उन्होनें कहा कि समाज को इस बात का अनुभव हो गया कि पिछले तीन वर्षो में उन्होंने केवल समाज के गिरते स्तर को देखा है इसीलिए पूरे समाज ने एकजुट होकर समाज को आगे बढ़ाने के लिए मुझे विजयी बनाया है जिसके लिए मैं पूरे समाज का कोटि-कोटि धन्यवाद करता हूं। उन्होंने कहा कि समाज से ऊपर कुछ नहीं होता है और समाज ही वह स्तम्भ है जो कि किसी को आगे बढ़ाने में अपनी अग्रणीय भूमिका निभाता है परंतु कुछ लोगों ने समाज की आड़ में अपने स्वार्थ सिद्ध किये उसका खामियाजा आज उन्हें भुगतना पड़ा।
देव सिंह गुंसाई ने कहा कि मेरी जीत समाज के हर वृद्ध, वृद्धा, महिलाएं, पुरूष एवं युवा भाईयो की जीत है जिन्होंने इस समाज को बचाते हुए मुझे वोट किया और मैं विश्वास दिलाता हूं कि समाज को इतना आगे बढ़ाऊंगा की समाज पिछले तीन वर्षो में जो अपनी प्रतिष्ठा को खो बैठा है उसे वापिस लाऊंगा। उन्होंने कहा कि मेरा मुख्य ध्येय सदैव यही रहा है कि मैं समाज को आगे लाऊं क्योंकि प्रभु की कृपा से मेरे पास किसी चीज की कमी नहीं है और प्रभु ने सब कुछ मुझे दिया है। इसीलिए मेरा केवल और केवल एक ही लक्ष्य है कि अपने समाज के समस्त परिवारों का उद्धार करूं और समाज को एक ऐसे मुकाम पर खड़ा करूं जहां हमारे समाज का स्थान है।
गुंसाई ने कहा कि गढ़वाल समाज का हर चुनावों में भी अपना अलग महत्व होता है पंरतु कुछ भ्रष्टाचारी एवं स्वार्थी लोग समाज के नाम को खराब करने का प्रयास करने लगे थे जिसके चलते उन्होंने चुनाव लडऩे का मन बनाया। उन्होंने कहा कि आप लोगों के आशीर्वाद से पहले भी मैं कई बारी गढ़वाल सभा का प्रधान रह चुका हूं इसीलिए मैने पिछली बार चुनाव में इसीलिए ढील बरती कि कोई नया आयेगा तो अवश्य ही समाज को नया देगा परंतु ऐसा कुछ नहीं हुआ बल्कि समाज पुराने की और बढ़ गया। जहां मैं छोड़ गया था उससे भी नीचे समाज व सभा को पहुंचा दिया। उन्होंने कहा कि अब मुझे आप लोगों ने जो जिम्मेवारी सौंपी है उस जिम्मेवारी को मैं पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा से निभाते हुए सभा को आगे बढ़ाऊंगा और समाज का उद्धार करूंगा। इस मौके पर उनकी नवनियुक्त टीम में विजेता सभी पदाधिकारी भी उपस्थित थे।