पत्रकारों को बांटी गए पहचान पत्र एवं बीमा पॉलिसी
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 17 मई (महेश गुप्ता): हरियाणा युनियन ऑफ जर्नलिस्ट ट्रेड युनियन का सम्मेलन यहां सैक्टर-16ए स्थित होटल मैगपाई में हुआ जिसमें पत्रकार हरपाल यादव को युनियन की फरीदाबाद इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर युनियन के राष्ट्रीय संयोजक रामनिवास धीमान व प्रदेश अध्यक्ष आरपी वशिष्ठ द्वारा पत्रकारों को उनके पहचान पत्र एवं बीमा पॉलिसी भी वितरित की गई। सम्मेलन में दो मिनट का मौन रखकर फरीदाबाद की महिला पत्रकार पूजा तिवारी एवं बिहार-झारखंड के दिवंगत पत्रकारों को श्रद्धाजंलि भी दी गई।
हरियाणा युनियन ऑफ जर्नलिस्ट ट्रेड युनियन के सम्मेलन में पत्रकारों की सुरक्षा मुद्दे पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। युनियन शीघ्र ही पत्रकारों के हितों से जुड़े विषयों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर को एक मांग पत्र सौंपेगी।
प्रदेश अध्यक्ष आरपी वशिष्ठ ने उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वे निर्भीक होकर सच्ची पत्रकारिता करें, युनियन उनके साथ है। पत्रकारों की हत्याओं की निंदा करते हुए श्री वशिष्ठ ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर हम प्रदेश व केंद्र की सरकार से मंाग करते है कि जल्द से जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाए। पत्रकारों पर हो रहे हमलों पर अंकुश लगे। मंच संचालन डॉ० एमपी सिंह ने किया।
इस अवसर पर भारी संख्या में मौजूद पत्रकारों ने युनियन की सदस्यता ग्रहण की। सम्मेलन में पत्रकार दुष्यंत त्यागी, महेंद्र दीक्षित के अतिरिक्त पदम श्री अवार्डी डॉ० ब्रहम दत्त, वरिष्ठ आरटीआई कार्यकर्ता रविंद्र चावला, मजदूर मोर्चा के संपादक सतीश कुमार, शिक्षाविद डॉ० एमपी सिंह और प्रदेश से आए सभी प्रतिनिधियों को स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विशेष रूप से जेबी शर्मा, रामरतन नर्वत, दीपक शर्मा, अशोक भरतवाल, अनिल राठी, मनीषा, उषा शर्मा, कमलेश शास्त्री, जयशंकर सुमन, सुनील यादव, मोनू पांचाल, केसी माहौर, महावीर खंडेलवाल, संजय कुमार, सतीश नंदन, नवीन शर्मा, देवेंद्र कौशिक, केशव ठाकुर, नवल चौहान, बस्तीराम यादव, राजपाल यादव, धर्मेद्र यादव, धनंजय झा उपस्थित थे।