Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

कभी सोचा है कि सिर्फ संडे को ही क्यों होती है छुट्टी, बाकी दिन क्यों नहीं?

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 23 मई (जस्प्रीत कौर): संडे की छुट्टी खत्म और अब मंडे आ गया है। मगर क्या आपने सोचा है कि हफ्ते के सात दिनों में से सिर्फ़ संडे को ही ‘स्पेशल ट्रीटमेंट’ क्यों मिलती है? बाकी छ: दिनों के साथ इतनी ‘नाइंसाफी’ क्यों होती है कि सिर्फ संडे को ही छुट्टी रखी जाए? इसके पीछे कई कारण हैं। ज्यादातर कारण धर्म से जुड़े हैं। धार्मिक मान्यताओं के ज़रिए चलते-चलते यह नियम-सा बन गया। धर्म में आस्था ने संडे को छुट्टी बना दिया।

2-sunday

दुनिया के सभी धर्मों में हफ्ते के एक दिन छुट्टी ज़रूर होती है ताकि लोग अपने दैनिक कामों से आज़ाद हो कर ईश्वर का ध्यान करें। इस्लाम में शुक्रवार यानी जुम्मा होता है, यहुदियों और ईसाई धर्म के कुछ संप्रदायों में शुक्रवार के सूर्यास्त से सूर्योदय तक ‘सब्बाथ’ होता है। इसी तरह रोमन कैथलिक और प्रोटेस्टेंट रविवार को ईश्वर का दिन माना जाता है। यूरोप समेत ज्यादातर देशों में लोग सूर्य के दिन ईश्वर की पूजा करते थे। इस दिन वो अपने काम और बाकी चीजों से आज़ादी लेकर सिर्फ ईश्वर का ध्यान करते थे।

4-sunday

अंग्रेजों ने 1843 में सबसे पहले रविवार को छुट्टी की प्रावधान भारत में शुरू किया था। ईसाई धर्म के अनुसार, भगवान ने दुनिया को 6 दिन में बनाया और संडे को आराम किया था।
5-sunday

हालांकि जम्मू के आरटीआई कार्यकर्ता रमन शर्मा ने पीएमओ में संडे की छुट्टी के बारे में पूछा था। 18 जुलाई 2012 को भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के जवाब के अनुसार जेसीएक सेक्शन में आधिकारिक रूप से संडे की छुट्टी का कोई प्रावधान नहीं है।3-sunday

21 मई 1985 को जारी किए गए जेसीए के ऑर्डर नंबर 13/4/85 में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने स्पष्ट किया का है कि भारत सरकार सिविल एडमिनिस्ट्रेशन में बेहतर काम के लिए सरकार सोमवार से शुक्रवार, 5 दिन काम करेगी और शनिवार को छुट्टी होगी। इसमें संडे पर कोई टिप्पणी नहीं की गई।6-sunday

1844 में गर्वनर जेनरल ने स्कूल और कॉलेजों में संडे को छुट्टी घोषित की ताकि स्टूडेंट्स पढ़ाई के साथ-साथ आपस में अच्छी और रचनात्मक चर्चा भी कर सकें। यह दौर मुंबई से शुरु हुआ था।


Related posts

SRS International स्कूल की छात्राओं ने योगासन चैंपियनशिप में जीते कई पदक!

Metro Plus

7th DLF Business Summit 2018 organized by DLF Industries Association in conjunction with AGM

Metro Plus

बीके हाई स्कूल ने बड़े उत्साह से मनाया अर्थ-डे

Metro Plus