Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

सीमा त्रिखा ने एनएच-2 में 15 लाख रूपए की लागत से बनने वाली तीन सड़कों का शुभारंभ किया

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 26 मई (नवीन गुप्ता): प्रदेश सरकार संबंधित क्षेत्रों में ऐसे विकास कार्य करवा रही है जो भविष्य में विकास के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होंगे। सामाजिक समरसता को बढ़ावा देते हुए प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। यह विचार मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा ने एनएच-2 ब्लॉक एन में 15 लाख रूपए की लागत से बनने वाली तीन सड़कों का विधिवत शुभारंभ करने उपरान्त उपस्थित क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहे।
मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विकास की आधारभूत संरचना को मजबूत करने के अलावा शहरी-ग्रामीण, महिला सशक्तिकरण, समाज कल्याण, सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सेवाओं, बिजली आपूर्ति एवं गुणवत्ता में सुधार के क्षेत्र में जो प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं उनकी मुक्तकंठ से आज चारों ओर प्रशंसा हो रही है। इसके साथ-साथ संतुलित औद्योगिक विकास, उच्चतर शिक्षाएं, नैतिक मूल्य व चरित्र निर्माण पर आधारित शिक्षा, डिजिटल हरियाणा, पारदर्शी एवं भ्रष्टाचारमुक्त शासन जैसे विषयों पर अनेक महत्वाकांक्षी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। संबंधित वर्ग को चाहिए कि वे उक्त विषयों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सरकार द्वारा इन योजनाओं के अंतर्गत दी जा रही सुविधाओं का लाभ लें।
श्रीमती सीमा त्रिखा ने उपस्थित क्षेत्रवासियों से अन्य जन-समस्याओं पर विचार विमर्श करते हुए कहा कि जन-समस्याओं को समय रहते पूरा करने के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं और शीघ्र ही जन-आकांक्षाओं के अनुरूप सभी समस्याओं का समाधान व निराकरण करवा दिया जायेगा।
इस अवसर पर योगेश गोसाईं, बिशंबर भाटिया, मनोज नासवा, ओमप्रकाश ढींगड़ा, जगदीश भाटिया, रमन जेटली, जोगेन्द्र चावला, मोहन सिंह भाटिया, पूर्ण पण्डित, मनोहर लाल, जीत सिंह भाटिया, राजन मुथरेजा, देशराज गम्भीर, गुलशन खत्री, यश धमीजा, लोचन भाटिया, सतीश फागना, उमेश खत्री सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा का विकास कार्यों के प्रति आभार जताया और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी जनहित में विकास कार्य इसी प्रकार होते रहेंगे।

20160526_163909

 


Related posts

एड्स दिवस पर हॉमर्टन ग्रामर के बच्चों ने फैलाई जागरूकता

Metro Plus

वरिष्ठ नागरिकों को उद्योग मंत्री ने दी भव्य सीनियर सिटीजन क्लब की सौगात

Metro Plus

मानव सेवा समिति ने लगाया कोरोना जांच का नि:शुल्क कैंप

Metro Plus