Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

क्रांति मार्च को सफल बनाने के लिए धर्मवीर भड़ाना ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक

क्रान्ति मार्च का मुख्य ध्येय हरियाणा में सामाजिक सद्भाव व सौहार्द को मजबूत बनाये रखना: धर्मवीर भड़ाना
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 27 मई (नवीन गुप्ता): आम आदमी पार्टी आगामी 29 मई को मेरी जाति हिन्दुस्तानी के तहत क्रान्ति मार्च निकालेगी। इसी क्रांन्ति मार्च को सफल बनाने के लिए आज आम आदमी पार्टी के नेता धर्मवीर भड़ाना ने अपने कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया एवं इस क्रान्ति मार्च में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आव्हान किया। श्री भड़ाना ने बताया कि इस क्रान्ति मार्च को रवाना हरियाणा के प्रभारी नवीन जयहिन्द करेंगे।
श्री भड़ाना ने कहा कि इस क्रान्ति मार्च के माध्यम से हम जनता को इस बात के लिए जागृत करना चाहेंगे कि अब आप बहकावे में ना आये और आम आदमी पार्टी के साथ जुड़े क्योंकि एक हमारी पार्टी ही ऐसी पार्टी है जोकि आपके सुख-दुख की साथी बनकर आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी। उन्होंने कहा कि इस क्रान्ति मार्च का मुख्य ध्येय हरियाणा में सामाजिक सद्भाव व सौहार्द को मजबूत बनाये रखा जा सके। धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि हरियाणा का सामाजिक सौहार्द का ताजा बाना आज पूरी तरह से बिखर चुका है और उसी को एकजुट करने के लिए आम आदमी पार्टी ने यह मुहिम चलायी है जिसे सफल बनाने में हम सभी को अपना सहयोग देना है।
इस अवसर पर वरिष्ठ आप नेता विद्या सागर कौशिक, राजूददीन, सुनील ग्रोवर, मोहित गुप्ता, इमरत खान ने कहा कि इस क्रान्ति मार्च में पहुंचने वाली भीड़ वर्तमान सरकार को यह सोचने पर मजबूत कर देगी कि अब उनके सत्ता से जाने के दिन की शुरूआत हो गयी है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने सदैव जनता के हित के लिए संघर्ष किया है और सदैव करती रहेगी।
बैठक में विनोद भड़ाना, संजय नागर, करतार, सुरेश शर्मा, केवी भड़ाना, श्यामवीर भड़ाना, देवेन्द्र, विजय यादव, सतपाल अवाना, राजू पांचाल, एडवोकेट वालिया, मनोज अघौरी, अशोक त्यागी सहित अन्य आप कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Related posts

बीएन पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Metro Plus

सत्य पराजित नहीं हो सकता: लखन सिंगला

Metro Plus

हरियाणा में अब नहीं होंगी फाईनल ईयर की परीक्षा, उच्चतर शिक्षा विभाग ने किए आदेश जारी।

Metro Plus