Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

फरीदाबाद मॉडल स्कूल का 10वीं का परीक्षा परिणाम शानदार रहा

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 31 मई (नवीन गुप्ता):
सैक्टर-31 स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल का कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम इस बार भी शत-प्रतिशत व अति श्रेष्ठ रहा। एफएमएस आज की पीढ़ी को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा व सर्र्वांगीण विकास के लिए अति उत्तम सुविधाएं प्रदान करता है। प्रवीण चौधरी, करूणा व कीर्ति चौधरी ने सभी विषयों में 10 में से 10 ग्रेड प्वांइट प्राप्त करके एफएमएस को गौरवान्वित किया। आलोक सिंह, राहुल सिंह, राखी शर्मा, विभा कुमारी, दिपेश, अमित तिवारी, अंशुल, आकांक्षा चौहान, भरत गुप्ता, नेहा गुप्ता, साक्षी शर्मा और रितिक शर्मा ने 9 से ज्यादा सीजीपीए प्राप्त कर एफएमएस स्कूल की उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया। अलग-अलग विषयों में 47 विद्यार्थियों ने ए वन ग्रेड और 117 विद्यार्थियों ने ए टू ग्रेड प्राप्त करके एफएमएस की शोभा बढ़ाई।
विद्यालय के चेयरमैन एचएस मलिक व प्रधानाचार्या श्रीमती शशि बाला और निर्देशक उमंग मलिक ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और भविष्य में और अच्छा करने के लिए उत्साहित किया।
SAKSHI  SHARMA CGPA 9.2
Karuna CGPA 10 (1)
VIBHA  KUMARI CGPA 9.4
Akanksha Chauhan CGPA 9.4
Neha Gupta CGPA 9.4
Kirti Chaudhary   CGPA 10
Alok Singh   CGPA 9.8
Dipesh CGPA 9.6
RITIK  SHARMA CGPA 9.2


Related posts

जरूरतमंदों की सहायतार्थ कार्य कर रही सर्व सेवा सुरक्षा समिति ने किया एक मीटिंग का आयोजन

Metro Plus

शिव शक्ति विद्या मंदिर स्कूल में छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए किया गया विशाल हवन-यज्ञ का आयोजन

Metro Plus

Rotary ने निकाली Polio Awareness Rally, विदेशी रोटेरियंस ने भी लिया रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा

Metro Plus