मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 3 जून (नवीन गुप्ता): मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जन संदेश राजनीति सेवा का माध्यम है, को आत्मसात करते हुए जनता की हरसंभव सेवा करना मेरे जीवन का भी मूल उद्वेश्य है, जिसके लिए मैं सदैव प्रयासरत हूं। यह विचार मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के एनएच-3 ब्लॉक सी में लगभग 45 लाख रूपए के विकास कार्य का शुभारंभ करते हुए कहे। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपनी दूरदर्शी सोच, दृढ़ संकल्प शक्ति के बल पर प्रदेश को विकास के क्षेत्र में ऐसे मुकाम पर पहुंचाना चाहते हैं जिसे पाकर प्रदेश का हर व्यक्ति खुद में गौरवान्वित महसूस कर सके। इसी कड़ी में उनके स्वयं का भी पूरा प्रयास है कि उनके पास क्षेत्र के विकास के संबन्ध में आया कोई भी व्यक्ति खाली हाथ न जाये और बडख़ल विधानसभा क्षेत्र का कोई भी क्षेत्र विकास के मामले में अछूता न रहे।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बाधा रहित और समयबद्ध रूप में विकास कार्यों को तेजी से कराया जा रहा है। आज शायद ही ऐसा कोई क्षेत्र बचा हो जिसमें विकास कार्यों का लाभ आम जनमानस को विभिन्न रूप में न मिल रहा हो। उन्होंने स्थानीय क्षेत्रवासियों से क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि आम जन की सभी मूलभूत समस्याओं का समाधान करने के लिए विधिवत रूप से कार्य योजना बनाकर विकास कार्य को अंजाम दिया जा रहा है और उन्हें पूरा विश्वास है कि भविष्य में विकास के संबन्ध में किसी भी क्षेत्र को किसी भी प्रकार की मूलभूत समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इस दौरान उपस्थित क्षेत्रवासियों द्वारा रखी स्थानीय समस्याओं पर विचार-विमर्श करते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी जन समस्याओं का तत्परता से समाधान करवाकर सभी समस्याओं का मूल रूप में समाधान किया जायेगा। जिस पर संबन्धित अधिकारियों से विचार-विमर्श कर उन्हें भी आदेश दिए जायेंगे कि वे जन समस्याओं का शीघ्रता से निराकरण करें।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विशंबर भाटिया, हरदयाल मदान, अमित आहुजा, मनोज नासवा, रमन जेटली, ओम प्रकाश धींगड़ा, पं० सुरेन्द्र शर्मा, संदीप कौर, संचित अरोड़ा, सतीश फागना, जसवंत सिंह, संजय मेहंदरू, राधेश्याम भाटिया, आर डबल्यू, प्रधान एमएल आहुजा, जगदीश भाटिया, सरदार प्रीतम सिंह, अमित अरोड़ा, जोगेन्द्र सिंह सोढी, रिक्की कथूरिया, ओपी मदान, हरेन्द्र बांगा, राजकुमार, सरदार अजीत सिंह, पीएस कुशवाहा, संजय अरोड़ा, गौरव भाटिया, प्रेम दीवान, सुरेश गुलाटी साहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इसके उपरान्त मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने महाराष्ट्र के वर्धा जिले के पुलगांव स्थित केन्द्रीय आयुध भंडार में हुई आगजनी की घटना में सीआरपीएफ की 111वीं बटालियन में फायरमैन के पद पर तैनात रहे शहीद कृष्ण कुमार के पैतृक गांव बंचारी पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांतवना दी और उन्होंने शहीद कृष्ण कुमार के परिवार को संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में हर व्यक्ति शोक संतप्त परिवार के साथ है।