मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 4 जून (नवीन गुप्ता): शहर की बेटी अंजलि शर्मा ने कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी में जिले का नाम रौशन किया है। अंजलि शर्मा एम.कॉम फाईनल ईयर स्टूडेंट यूनिवर्सिटी में फेयरवैल समारोह में प्रथम स्थान प्राप्त कर मिस फेयरवैल बनी है। जिसके चलते अंजलि के माता-पिता को फरीदाबाद में बधाई एवं शुभकामना देने वालों का तांता लगा हुआ है।
सेक्टर-28 निवासी ब्राहमण समाज फरीदाबाद के कार्यकारिणी अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा बेरीवाला की बेटी अंजलि शर्मा ने कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी में मिस फेयरवैल बनकर अपनी माता मंजू शर्मा और पिता राजेंद्र शर्मा बेरीवाला के लिए बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह फरीदाबाद के लिए गौरव की बात है। राजेंद्र शर्मा ने बताया कि यह उपलब्धि हम सभी के लिए शुभ समाचार है। हम आशा और उम्मीद करते हैं कि हमारे शहर की बेटियां इसी तरह सफलता की सीढिय़ां चढ़ती जाएं और जीवन की प्रत्येक चुनौती को पार कर सुखमय जिंदगी बिताएं।
अंजलि शर्मा की इस उपलब्धि पर उनके पिता राजेंद्र शर्मा बेरावाला और उनकी माता मंजू शर्मा को बधाई देने वालों में मुख्य रूप से राघवेंद्र, विजय शर्मा, राधा चरण शर्मा, बालकिशन शर्मा, रामस्वरूप शर्मा, देवेंदेर शर्मा, सुभाष शर्मा, भाजपा नेता संजय कौशिक चेयरमैन, के.बी दुबे, नरेश शर्मा, डी.के. शर्मा, अनूप शर्मा, सतीश शर्मा, राकेश कौशिक, श्रीमति पिंकी शर्मा, डोली शर्मा, विरेंदर शर्मा, नेकचंद शर्मा, नंदकिशोर उफऱ् पिंटू सरपंच तिलपत, हरीश शर्मा, बिशन शर्मा, प्रफुल शर्मा,पवन शर्मा,बसंत शर्मा,रामकरण भारद्वाज शामिल है।