Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

निजी स्कूलों की लूटखसोट व मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए नुक्कड़ नाटकों का आयोजन

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 7 जून (महेश गुप्ता): निजी स्कूलों की लूटखसोट व मनमानी पर पूरी तरह से रोक लगवाने के लिये अभिभावकों को ही जागरूक व एकजुट होकर आगे आना होगा। जो नेता व अधिकारी इन स्कूल प्रबंधकों को संरक्षण प्रदान कर रहे हैं उनसे मदद की आशा करना अंधेरे में प्रकाश को तलाशने के समान होगा। यह संदेश सैक्टर-21सी मार्किट में पैरेंटस् एसोसिएशन रेयान, मानव रचना चार्मवुड, आयशर, जीवा के पदाधिकारी आईडी शर्मा, रमेश राणा, अनिल कुमार, नरेन्द्र मुंजाल, नरेश तोमर, श्वेता मक्कड़, कबीर, रोहन, जसराज कौर, रविकांत, संजीव पजनी, गिरीश कुलकर्णी, दिनेश द्वारा आयोजित नुक्कड़ नाटक जागो पेरेंटस् जागो के माध्यम से अभिभावकों को दिया गया।
मार्किट में खरीदारी करने आये आम नागरिकों ने भी इस नुक्कड़ नाटक को पूरे लगन से देखा और उन्होंने भी नाटक में दिये गये संदेश से प्रेरित होकर शिक्षा के व्यवसायीकरण का पुरजोर तरीके से विरोध करने का संकल्प लिया और अभिभावक एकता मंच की सदस्यता ग्रहण की। नुक्कड़ नाटक में दर्शाया गया कि बार-बार ज्ञापन, मांगपत्र देने के बावजुद मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, सांसद व विधायक सब कुछ जानते व समझते हुये भी किस प्रकार मौन साधे हुये हैं।
नुक्कड़ सभा में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट ओपी शर्मा, प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा व जिला अध्यक्ष एडवोकेट शिव कुमार जोशी, एडवोकेट पंकज पाराशर, जिला सचिव डॉ० मनोज शर्मा ने बताया कि रविवार 10 जुलाई को अभिभावकों की विशाल रैली आयोजित की जायेगी। उसमें अधिक से अधिक अभिभावकों को भाग लेने के लिये नुक्कड़ सभा के माध्यम से आमंत्रण दिया जा रहा है। अगली नुक्कड़ सभा बुधवार 8 जून को सैक्टर-15ए मार्किट में और रविवार 12 जून को सैक्टर-23 की मार्किट में आयोजित की जायेगी।

IMG_8381

IMG_8380

 


Related posts

रोटरी क्लब ग्रीन द्वारा SRS इंटरनेशनल स्कूल में लगाए रक्तदान शिविर में 70 यूनिट रक्त एकत्रित।

Metro Plus

होटल गोल्डन गैलेक्सी द्वारा आयोजित तीज समारोह में महिलाओं ने मचाई धूम

Metro Plus

Lions club of Faridabad City के प्रधान बने लॉयन अनुराग गर्ग

Metro Plus