Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

फौगाट स्कूल के निदेशक द्वारा फिल्म सिटी मुंबई का भ्रमण

मैट्रो प्लस
मुंबई/फरीदाबाद, 27 जून (नवीन गुप्ता): फौगाट पब्लिक स्कूल सैक्टर-57 के एक शिक्षक दल द्वारा स्कूल के निदेशक सतीश फौगाट के नेतृत्व में मुंबई की मायानगरी फिल्म सिटी का भ्रमण किया गया। इस अवसर पर उनके साथ स्कूल की प्रधानाचार्या निकेता सिंह, स्कूल स्टॉफ दीपचन्द डागर, किरण बाला, नरेश, महेंद्र, आरसी अरोड़ा, मनीषा शर्मा आदि भी थे।
सतीश फौगाट ने अपने इस भ्रमण के दौरान बताया कि महाराष्ट्र चित्रपट रंगभूमि सांस्कृतिक विकास महामंडल मर्यादित दादा साहेब फाल्के चित्रनगरी का शुभारंभ सन 1977 में 520 एकड़ में हुआ था। यह फिल्म सिटी विभिन्न फिल्मों व धारावाहिकों के मंचन के लिए है। फौगाट ने बताया कि यहां मंदिर, हैलीपैड, झील, कोर्ट (अदालत) गिरिजाघर (चर्च) प्रमुख सुरक्षित उद्यान, खण्डाला ब्रिज आदि बने हुए हैं। यही नहीं, यहां लकड़ी, थर्मोकोल, प्लाईवुड, कपड़ा आदि से निर्मित विभिन्न सेट भी बने हुए हैं जहां कि विभिन्न दृश्य फिल्माए जाते है। फौगाट ने बताया कि बॉलीवुड जगत साहित्यिक जानकारी देने के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक बुराईयों व वास्तविक हालातों को भी अपनी हालातों द्वारा आम जनमानस तक पहुंचाता है।
इस भ्रमण उपरांत फौगाट ने बताया कि मुंबई हमारी आर्थिक राजधानी है। यहां स्टॉफ एक्सचेंज, समुद्र के बीच स्थित हाजी अली दरगाह, एस्सेल वल्र्ड व एशिया का सबसे बड़ा वाटर पार्क, वर्ली सीलिंक तथा गगनचुंबी इमारतें एक मोहक फिजां प्रदान करती हैं। गेट-वे-ऑफ इंडिया के पास स्थित प्रमुख ताज होटल, एलीफेन्टा गुफाएं आदि ऐतिहासिक धरोहरंे है। उनके मुताबिक उनका यह भ्रमण ऐतिहासिक, शैक्षिक, मनोरंजन व ज्ञानवर्धन नजरिए से बहुत प्रभावी रहा।

IMG-20160625-WA0025

IMG-20160627-WA0008

IMG-20160627-WA0013

20160626_113724



Related posts

अतिक्रमण करने वालों पर सोमवार से होगी सख्त कार्यवाही, पढ़े पूरी रिपोर्ट!!

Metro Plus

Manav Rachna में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप में 1300 से ज्यादा शूटर्स हिस्सा लेंगे

Metro Plus

ADC सतबीर मान ने फ़रीदाबाद को पोलीथिन मुक्त बनाने के लिए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

Metro Plus