Metro Plus News
दिल्लीफरीदाबादरोटरी

रोटरी क्लब फरीदाबाद संस्कार को मिला पूरे डिस्ट्रिक रोटरी-3011 में First Rank

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 01 जुलाई (नवीन गुप्ता): रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से ई-विद्यावाहिनी के माध्यम से 300 से ज्यादा गरीब बच्चों को नि:शुल्क कम्प्यूटर एजुकेशन देने तथा रक्तदान शिविरों के माध्यम से डिस्ट्रिक रोटरी-3011 में सबसे ज्यादा रक्त एकत्रित करने पर रोटरी क्लब फरीदाबाद संस्कार को पूरे डिस्ट्रिक रोटरी-3011 में फस्र्ट रेंक सहित कई अवार्ड से नवाजा गया है। ये अवार्ड डिस्ट्रिक रोटरी-3011 द्वारा दिल्ली के एक होटल में आयोजित आभार नामक समारोह में डिस्ट्रिक गवर्नर सुधीर मंगला द्वारा दिए गए।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक रोटरी-3011 के अंतर्गत सभी 67 रोटरी क्लबों के प्रधान, सचिव तथा डिस्ट्रिक रोटरी के पदाधिकारी आदि विशेष तौर पर मौजूद थे। क्लब की तरफ से प्रधान गोपाल कुकरेजा, सचिव अजय अद्लक्खा, कोषाध्यक्ष प्रशांत गोयल, एजी संदीप गोयल, प्रेजिडेंट इलेक्ट संदीप सिंघल, धर्म बरेजा आदि रोटेरियंस ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई जोकि कार्यक्रम में अपनी धर्मपत्नियों सहित मौजूद थे।
क्लब के प्रधान गोपाल कुकरेजा ने क्लब को मिले इस सम्मान के लिए दिनेश रघुवंशी, शांतिप्रकाश, बेजू सहित सभी पूर्व प्रधानों, एजी संदीप गोयल, लव विज, धर्म बरेजा, राजकुमार जिंदल, राजन वधवा, मनीश अग्रवाल, देवेन्द्र गोयल तथा क्लब के सभी सदस्यों का धन्यवाद व्यक्त किया है जिनकी बदौलत कि वो क्लब को इस ऊंचाई तक पहुंचा पाए।

Sanskar1111 Sanskar Sanskar1 Sanskar11 Sanskar111


Related posts

बिजली के बिलों में कटौती कांग्रेस की देन: अनीशपाल

Metro Plus

भाजपा सरकार ही जनता के हितों की रक्षा कर सकती है : कृष्णपाल गूर्जर

Metro Plus

NSUI के जिला उपाध्यक्ष विकास फागना ने अपना जन्मदिन गरीब बच्चों के साथ मनाया

Metro Plus