मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 4 जुलाई(नवीन गुप्ता): सीए स्थापना दिवस तथा रोटरी वर्ष 2016-17 के प्रारंभोत्सव पर इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की फरीदाबाद शाखा और रोटरी क्लब फरीदाबाद संस्कार द्वारा आईसीएआई भवन सेक्टर-20 में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में 160 यूनिट एकत्र हुए। इस शिविर का उद्वघाटन मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विपुल गोयल द्वारा किया गया। रोटरी क्लब संस्कार के प्रधान संदीप सिंघल, मनोज संधु, रेनू चिकारा, राजन वधवा, सुनील गुप्ता आदि सहित अनेक सदस्यों ने रक्तदान किया।
इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के चेयरमैन सीए नरेंद्र कुमार अरोड़ा ने विधायक विपुल गोयल का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया । शाखा के कोषाध्यक्ष सीए प्रदीप कौशिक ने गेस्ट स्पीकर डॉ० गजिंदर गोयल का भी स्वागत किया। विधायक विपुल गोयल द्वारा ध्वजारोहण कर सीए स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया और साथ ही रिबन काटकर मेगा रक्तदान शिविर का भी उद्वघाटन भी किया।
शाखा के चेयरमैन सीए नरेंद्र कुमार अरोड़ा ने सदस्यों को शाखा की गतिविधियों से अवगत कराया तथा सदस्यों एवं विद्यार्थियों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। नरेंद्र कुमार अरोड़ा ने कहा कि गरीबों और बुजुर्गों की मदद के लिए हमे हमेशा तत्पर रहना चाहिए और जानकारी दी कि विश्व में सीए दूसरे नंबर की लेखा संस्था के रूप में जानी जाती है।
विधायक विपुल गोयल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान एक महादान है इस महादान में सभी अपना सहयोग करें। हमारे द्वारा दिए गए थोड़े से रक्त से किसी की जिंदगी बच जाये तो इससे बड़ा पुण्य का कार्य और कोई नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि लोगों में इस बात का काफी भ्रम है कि रक्तदान करने से उनके शरीर में कमजोरी आ जायेगी और स्वास्थ्य पर काफी खराब असर देगा। पर ऐसा कुछ नहीं है जो रक्तदान हम दान करते है। वह कुछ ही मिनटों में दोबारा से हमारे शरीर में दोबारा से बन जाता है। इसलिए इस तरह की भ्रांतियों की सोच ना रखे और अधिक से अधिक रक्तदान करें।
कार्यक्रम में डॉ० गजिंदर गोयल ने हाउ टू लिव हार्ट हेल्थी पर उपस्थित सदस्यों एवं उनके परिवार व विद्यार्थियों को हार्ट को हेल्थी रखने के तरीके से अवगत कराया। शाखा में सदस्यों एवं परिवारों के लिए सेमिनार का आयोजन भी किया गया जिसमें विधायक विपुल गोयल और गेस्ट स्पीकर डॉ० गजिंदर गोयल उपस्थित थे। साथ ही विधायक विपुल गोयल ने सरकारी स्कूल के बच्चों को लिट्रेसी किट बांटी। फरीदाबाद ब्रांच की शाखा द्वारा आयोजित इस मेगा रक्तदान शिविर में तकरीबन 250 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
इस मौके पर सीए अरविंद गुप्ता वाईस चेयरमैन, सीए अमित कुमार पन्यानी एक्जिक्यूटिव मेंबर फरीदाबाद ब्रांच, सीए कनिका गुप्ता एक्जिक्यूटिव मेंबर फरीदाबाद ब्रांच, सीए तेजेंदर भारद्वाज, सीए संतोष कुमार अग्रवाल, सीए वाईके जुनेजा, सीए आरएल बोरार, सीए तरूण कुमार गुप्ता, सीए रेजाश कुमार खंडेलवाल, सीए कैलाश चंद गुप्ता, सीए देवेंद्र गौड़ व अन्य लोग मौके पर उपस्थित थे ।