Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादरोटरी

रोटरी मिड टाउन व डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने किया पौधारोपण

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 4 जुलाई(नवीन गुप्ता): रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिड टाउन व डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के नवनियुक्त प्रधान सुधीर कुमार जैनी ने की तथा संचालन डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रेसीडेंट जेपी मल्होत्रा ने किया।
इस मौके पर अतिथि के रूप में ज्वाइंट कमिश्रर ओल्ड एमसीएफ अमरदीप जैन, अनिल चौधरी ज्वाइंट डॉयरेक्टर डीआईसी, विनय भाटिया डिस्ट्रिक गर्वनर, मीनू सिरोही ब्रांच मैनेजर भारतीय महिला बैंक, एसके पुनिया एक्जीक्यूटिव इंजीनियर हॉटरी कल्चर एमसीएफ मौजूद रहे।
डीएलफ की ओर से एमपी रूंगटा, विजय राघवन, टीसी धवन, एसके बतरा, केके नांगिया, कुलदीप सिंह, संदीप गुप्ता, प्रेम सिंघानिया, भूपेंद्र सिंह, वहीं रोटेरियन्स में एनी नुपुर जैनी, श्रीमती संजीवा मौजूद रहे। कार्यक्रम में इस मौके पर नगर-निगम के पार्क जोकि डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा डेवलेप किया जाता है, में वृक्ष लगाए गए। कार्यक्रम में क्लब के पूर्व प्रधान जतिंद्र छाबड़ा, रोटेरियन सतीश गोंसाईं, अमरजीत लांबा, सतिंद्र छाबड़ा, मनोहर पुनयानी, बिजेंद्र गोयल, अनिल बहल, रोशन गुलाटी, एचएस मलिक, राजेश कुमार सहित अन्य गणमान्य लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराई।
इस मौके पर सुधीर जैनी ने कहा कि 1 जुलाई से ट्री प्लांटेशन प्रोजैक्ट से उन्होंने अपने प्रधान के रूप में कार्यकाल की शुरुआत की है तथा वे विश्वास दिलाते हैं कि अपने कार्यकाल के दौरान वे जनहित में अपनी टीम के सहयोग से ऐतिहासिक कार्य करने के लिए प्रयासरत रहेंगे।
इस मौके पर डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा ने बताया कि 1 लाख 35 हजार के इस प्रोजैक्ट के तहत रेड सीमेंट बैंच डीएलएफ एमसीएफ पार्क में लगाई गई हैं। इसके अलावा फाबर फैब्रीकेटेड टॉयलेट्स कॉस्मो फाइबर ग्लास लिमिटेड द्वारा आर्गनाइज किए गए हैं। फैब्रीकेटेड ट्री गार्ड्स एसोसिएशन के सहयोग से लगाए गए हैं तथा इन पौधों के रख-रखाव व सुरक्षा का जिम्मा रोटरी क्लब मिड टाउन द्वारा निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन से भी गणमान्य लोगों ने शिरकत की। इस अवसर पर वृक्षारोपण में नीम, गुलमोहर, जामुन, पीपल के लगभग 110 वृक्ष रोपित किए गए।


Related posts

सिलीगुड़ी में दिखाई शहर की नीरल कुकरेजा ने धमक, जीता स्वर्ण पदक

Metro Plus

मैट्रो प्रभाव: जैनिथ हॉस्पिटल का लाईसैंस रद्द! DC ने किए आदेश जारी।

Metro Plus

व्यापारी सतीश गोयल के आत्महत्या मामले में आरोपी फाईनेंसरों को बचाने के प्रयास तेज

Metro Plus