हुडा विभाग से शॉपकीपर्ज तंग, सरकार से समस्याओं का निवारण करवायेंगे
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 4 जुलाई (नवीन गुप्ता): हुडा सैक्टर्स की मार्किट में दुकानदारों को हुडा, सरकार, पुलिस व जिला प्रशासन से आने वाली समस्याओं को जल्द ही देर करवा दिया जाएगा। इसके लिए सरकार से फैडरेशन की बातें चल रही हैं। हुडा सैक्टर्स की मार्किट के दुकानदारों को यह आश्वासन हरियाणा हुडा शॉपकीपर्ज वैलफेयर फैडरेशन के प्रधान सुभाष गोयल, प्रदेश महासचिव एस.पी. जैन, उप-प्रधान मनोहर पुनयानी तथा जिला प्रधान आई.जे. कालिया ने सैक्टर-16ए स्थित होटल आर्शीवाद में दुकानदारों तथा फैडरेशन के पदाधिकारियों के बीच हुई बैठक में दिया गया। इस बैठक में फरीदाबाद की विभिन्न हुडा मार्केट की एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा दुकानदारों ने हिस्सा लिया।
बैठक में हुडा मार्केट के दुकानदारों द्वारा उन्हें रोजगार चलाने में आने वाली समस्याओं के बारे में संस्था के पदाधिकारियों को अवगत कराया गया। इस पर संस्था के पदाधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि वो सभी दुकानदारों की समस्याओं को हरियाणा सरकार के सम्मुख रखेंगे और जल्द ही उनका निवारण करवायेंगे।
शहर में बनी हुई हुडा मार्केटों में अपना व्यवसाय चलाने वाले दुकानदारों को दिन- प्रतिदिन हुडा विभाग की नई नई पॉलिसियों का सामना करना पडता है। इतना ही नहीं आये दिन हुडा विभाग से आने वाले नोटिसों को भी उन्हें झेलना पडता है जिनका कोई औचित्य भी नहीं होता। दुकानदारों की इन सभी समस्याओं का हल करने के लिये हरियाणा हुडा शॉपकीपर्ज वैलफेयर फैडरेशन के पदाधिकारियों द्वारा इस बैठक का आयोजन किया गया जिसमें हुडा सैक्टर्स के दुकानदारों की समस्याओं को सुना गया और उन्हें आश्वासन दिया गया कि जल्द ही वो हरियाणा सरकार से उनकी समस्याओं को लेकर बैठक करेंगे जिससे उनकी समस्याओं का निवारण हो सके।
हरियाणा हुडा शॉपकीपर्ज वैलफेयर फैडरेशन के अध्यक्ष सुभाष गोयल व प्रदेश महासचिव एस.पी. जैन ने बताया कि हुडा सैक्टर्स के दुकानदारों ने उनके सम्मुख अपनी जो समस्याओं रखी हैं उनको दूर करवाने को लेकर वो फैडरेशन के स्तर पर सरकार से बात करेंगे, क्योंकि सरकार उनके प्रति संवेदनशील नजर आ रही है।
इन पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले कई सालों से चल रहे एक मंजिल के उपर दूसरी मंजिल दुकान बनाने वाले मुद्दे पर सरकार ने अपनी सहमति जताई है जोकि जल्द ही पास हो जायेगा। वहीं उन्होंने सरकार से मांग की है कि दुकानदारों को अपनी दुकानों का मालिकाना हक मिलना चाहिये जिससे वो दुकानें खरीद वा बेच सके। यहीं नहीं सभी हुडा मार्केटों में मूलभूत सुविधायें भी सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जायें।
इतना ही नहीं फैडरेशन पदाधिकारियों ने हुडा विभाग का विरोध करते हुए कहा कि दुकानदार हुडा की नीतियों से पूरी तरह तंग है जिसकी शिकायत उन्होंने सरकार को कर दी है।
वहीं संस्था के महासचिव एस.पी. जैन ने बताया कि दुकानदारों को आये दिन हुडा विभाग के कर्मचारी बिना नोटिस दिये आकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हैं जो कि गलत है अगर कोई भी कार्यवाही करनी है तो नोटिस देने के बाद करो ताकि दुकानदारों को कोई नुकसान न हो।
बैठक में फैडरेशन के जिला प्रधान आई.जे. कालिया ने कहा है कि फरीदाबाद जिले की प्रत्येक समस्या का निदान किया जायेगा, इसके लिये उन्होंने पूरे फरीदाबाद के हुडा दुकानदारों का सहयोग भी मांगा है। इस बैठक में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कालिया ने कहा कि जल्द ही फरीदाबाद की एक ईकाई का गठन किया जायेगा।
इस बैठक में प्रदेश उप-प्रधान हरपाल सिंह, प्रदेश उप-प्रधान मनोहर पुनयानी, प्रधान हरपाल सिंह मार्केट सेक्टर-16ए, उपप्रधान रामजीलाल सहित सैंकड़ों की संख्या में हुडा दुकानदार मौजूद रहे।