अपने जीवनकाल मे कम से कम एक पौधा अपने हाथ से अवश्य लगाये: आशीमा अग्रवाल
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 05 जुलाई (नवीन गुप्ता): जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा स्थानीय सैक्टर-16 मे संचालित किये जा रहे कामकाजी महिला आवास परिसर तथा सैक्टर-14 में संचालित किये जा रहे नशा मुक्ति केन्द्र परिसर मे रोटरेक्ट क्लब फरीदाबाद संस्कार के सहयोग से पौधारोपण किया गया। इस मौके पर रोटरेक्ट क्लब की प्रधान आशीमा अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि पौधारोपण करके इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर रोटरेक्ट क्लब के उप-प्रधान रिषभ बंसल, सचिव गरिमा ग्रोवर, कोषाध्यक्ष प्रतीक गुप्ता, आशीष ग्रोवर, भारत मगु, युवराज, मेहुल जैन, यशिका गुप्ता, कशिश जैन, मानस अरोड़ा, पुजा बंसल, पलक गर्ग, दिपांशु मंगला, नंदिता मंगला तथा प्रशांग गोयल ने भी पौधारोपण किया।
इनके अतिरिक्त रोटरी क्लब फरीदाबाद संस्कार के पूर्व प्रधान अरिहंत जैन, नव-निर्वाचित प्रधान संदीप सिंघल, पवन अग्रवाल, प्रशांत गोयल, मनोज, सूरज, पूजा जैन, रेणू, शोभा अग्रवाल, मनिता सिंघला एवं अनिता सिंघल ने भी मुख्य रुप से पौधारोपण किया। इस कार्यक्रम के फलस्वरुप उक्त दोनो स्थानों पर कुल लगभग 120 पौधे लगाये गये।
इस अवसर पर रोटरेक्ट क्लब फरीदाबाद संस्कार की प्रधान आशीमा अग्रवाल ने बताया कि जिस तरह फरीदाबाद में प्रदूषण बढ़ रहा है उसके लिये जिले के प्रत्येक व्यक्ति को संकल्प करना चाहिये कि वह अपने जीवनकाल मे कम से कम एक पौधा अपने हाथ से अवश्य लगाये तथा उसकी परवरिश एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी भी ले। उन्होंने इस पुण्य कार्य मे भरपूर सहयोग देने के लिये जिला रैडक्रास सोसायटी फरीदाबाद का हार्दिक धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा कि सोसायटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त चन्दशेखर के कुशल मार्गदर्शन मे पौधारोपण के अलावा रक्तदान के क्षेत्र मे भी सोसायटी द्वारा समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से बढ़-चढ़ कर कार्य किया जा रहा है जोकि अत्यंत सराहनीय कदम है।