Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

फाइनल ईयर में एडमिशन ना होने पर इनसो ने डीएवी कॉलेज पर जड़ा ताला

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 5 जुलाई (जस्प्रीत कौर):
छात्र संगठन इनसो ने सरकार के बदले हुए नियम के खिलाफ रोष जताया और शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व तीन नंबर स्थित डीएवी कॉलेज पर ताला जड़ दिया। इस बीच छात्रों ने भाजपा सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसका नेतृत्व इनसो फरीदाबाद के प्रधान महासचिव कुलदीप सिंह ने किया।
कुलदीप सिंह तथा छात्र अमन विरमानी ने बताया की एमडी यूनिवर्सिटी हर वर्ष छात्रों को नये नियम बना के परेशान करती है। इस वर्ष भी कुछ ऐसा ही है। इस वर्ष यूनिवर्सिटी ने फाइनल ईयर में प्रवेश के लिये नये नियम को लागू कर दिए है। जिसके तहत 5वें सेमेस्टर में दाखिला लेने के लिए छात्र-छात्राओं को पहले सेमेस्टर के सभी विषयों में पास होना अनिवार्य कर दिया है। परंतु जब छात्रों ने एडमिशन लिया था तो उस समय कोई भी ऐसा नियम नहीं था और अब जबरदस्ती थोपा जा रहा है जिसका इनसो छात्र संगठन विरोध करती हैं। इनसो इस नियम को वापिस कराने के लिए डीसी व कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन दे चुकी है। परंतु प्रदेश की भाजपा सरकार व प्रशासन को इससे कुछ भी लेना देना नही है।
इस अवसर पर नेहरू कॉलेज के इनसो के प्रधान प्रीतम कुमार ने कहा की सत्ता के नशे मे चूर भाजपा सरकार को छात्र हित से कुछ भी लेना-देना नही है। अभी हम शांतिपूर्ण मांग कर रहे है, अगर मांग नही पूरी की जाती है तो हम छात्र हितों को देखते हुए अनशन भी करंगे और भूख हड़ताल भी।
इनसो के डीएवी कॉलेज के प्रधान नितिन शर्मा व राहुल सहरिया ने कहा की छात्रों की आवाज हम यूं ही उठाते रहेंगे और किसी भी छात्र पर किसी भी प्रकार का कोई दुव्र्यवहार नही सहा जाएगा।
इस अवसर पर जिला प्रधान महासचिव कुलदीप सिंह, उपाध्यक्ष राहुल भड़ाना, महासचिव सतीश रेढू, डीएवी कॉलेज प्रधान नितिन शर्मा, नेहरू कॉलेज प्रधान प्रीतम कुमार, राहुल सहरिया, मोहित पाराशर, राजीव चौधरी, कबीर सिंघ, कृष्णा, आशीष कुलश्रेष्ठ, निक्की भड़ाना, भोला, सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित थे।
13599999_1826378630926595_1561589355914649504_n
IMG-20160705-WA0017


Related posts

सेवा पखवाड़ा के तौर पर मनाए जाने वाले प्रधानमंत्री जन्मोत्सव को लेकर ADC अपराजिता की मीटिंग में देखो क्या हुआ?

Metro Plus

वैष्णोदेवी मंदिर में नवरात्रों के दूसरे दिन हुई मां ब्रहमचारिणी की भव्य पूजा

Metro Plus

प्रयास सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने गरीब परिवारों के लिए जोड़ा एक नया अध्याय

Metro Plus