Metro Plus News
उद्योग जगतरोटरी

रोटेरियन गुलशन नारंग बने रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ईस्ट के नए प्रधान, सीए तरूण गुप्ता बनेे सचिव

 

दीनानाथ स्कूल में वॉटर कूलर व मिठाईयां वितरित की जबकि सीए भवन में लगवाया रक्तदान शिविर
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, जुलाई(नवीन गुप्ता):
रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ईस्ट द्वारा अपना इंस्टॉलेशन समारोह होटल डिलाईट ग्रेंड मेंं बड़ी धूमधाम से मनाया गया। समारोह में रोटेरियन गुलशन नारंग को रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ईस्ट के नए प्रधान के रूप में डॉ. एस.सी. त्यागी ने उन्हें कॉलर पहनाकर उन्हें विधिवत् रूप से उनका पदभार सौंपा गया। जबकि सीए तरूण गुप्ता को सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर असिस्टेंट गर्वनर रोटेरियन मोहित आनंद भाटिया ने शिरकत की। शहर के उद्योग जगत के भीष्म पितामह कहे जाने वाले रो० के.सी. लखानी कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर मंचासीन थे जोकि उक्त क्लब के सर्वेसर्वा भी कहे जाते हैं। कार्यक्रम का मंच संचालन एमओसी के तौर पर क्लब के ही सचिव सीए तरूण गुप्ता ने किया।
इंस्टालेशन समारोह के इस अवसर पर रो०एच.एल. भूटानी के आग्रह पर रोटरी ब्लड बैंक के लिए रोटेरियंस ने दिल खोलकर डोनेशन किया। श्री भूटानी का कहना था कि इस रोटरी ब्लड बैंक की शुरुआत करने का मकसद शहर में ब्लड की कमी नहीं होने देना जरूरतमंदों की मदद करना है।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के मैंबरों और अतिथिगणों के लिए लक्की ड्रा भी निकाले गए। इस समारोह में फरीदाबाद के बाकी सभी रोटरी क्लबों के प्रधानों व सचिवों सहित क्लब के पूर्व प्रधान सतीश भाटिया, प्रदीप सेठी, प्रयास के प्रधान जगत मदान, वी.के. मित्तल, एजी अमित जुनेजा, सुरेश चंद्र आदि रोटेरियंस विशेष तौर पर मौजूद थे।
कार्यक्रम में प्रधान रोटेरियन गुलशन नारंग ने अतिथिगणों को प्लांट के रूप में स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया।
रोटेरियन गुलशन नारंग ने बताया कि उन्होंने प्रोजेक्ट के रूप मेंं पीपी रो० वी०के० मखीजा द्वारा संचालित दीनानाथ स्कूल में वॉटर कूलर व मिठाईयां वितरित की जबकि सीए दिवस के अवसर पर सीए भवन में रक्तदान शिविर लगवाया।
IMG-20160706-WA0002
IMG-20160706-WA0004

IMG-20160706-WA0001IMG-20160706-WA0005

IMG-20160706-WA0007

IMG-20160706-WA0006

IMG-20160706-WA0009

IMG-20160706-WA0010

IMG-20160706-WA0008


Related posts

रोटरी क्लब FIT पौधारोपण कर वास्तव में प्रकृति की सेवा कर रहा है: राजेश नागर

Metro Plus

DC यशपाल यादव ने देखो कोरोना से निपटने के लिए क्या किया!

Metro Plus

डिजिटलाईजेशन के उपयोग ने रोजगार व उद्यम की परिभाषा को बदला है: मल्होत्रा

Metro Plus