मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 9 जुलाई (नवीन गुप्ता): रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार द्वारा सेक्टर-16 ग्रीन चैनल के सामने वर्षा जल संचयन प्रणाली (Rain Water Harvasting System) का निर्माण कार्य आरम्भ किया गया। इस अवसर पर क्लब के कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे।
इस प्रणाली के निर्माण के विचार के पीछे की सोच बताते हुए क्लब के प्रधान रो०संदीप सिंघल का कहना है कि वर्षा से प्राप्त जल प्रकृति द्वारा दिया गया ऋण है जिसे धरा को वापस करना हमारा कर्तव्य है। आज दिन और रात लोग भूजल का दोहन करके दिन-प्रतिदिन भूमि का जलस्तर गिराये जा रहे हैं जो की भविष्य में क्षेत्र को अकालग्रस्त होने की तरफ धकेल रहा है। अत: हमे अधिकाधिक जहां भी संभव हो वर्षा के जल को पुन: धरती को सौंप देना चाहिए अन्यथा यह जल नालों और सीवर में जाकर दूषित होकर नष्ट हो जाता है।
इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों में जोन-9 के असिस्टेंट गवर्नर राजेश मेंहदीरत्ता, पूर्व प्रधान अरिहंत जैन, देवेश गुप्ता, क्लब सचिव राजन वाधवा, कोषाध्यक्ष सुनील गुप्ता, वरिष्ठ सदस्य सुनील जिंदल, सोनू गुप्ता, सूरज चिकारा, मनोज सिंधु, अनुराग गर्ग, समीर सपरा व राजित गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।







