मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 15 जुलाई (नवीन गुप्ता): ग्रेंड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल सैक्टर-16ए द्वारा स्कूल के सभागार में ‘कलाम को सलामÓ नामक एक छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया गया हुआ। इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर स्थानीय विधायक विपुल गोयल ने शिरकत की जबकि एफआईए के पूर्व प्रधान तथा समाजसेवी डॉ. एस.के. गोयल ने समारोह की अध्यक्षता की। एचपीएससी के प्रधान एवं शिक्षाविद एसएस गोंसाई, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सैंट्रल के प्रधान रो० जगदीश सहदेव, शिक्षाविद् डॉ. सुभाष श्योराण, भूपेन्द्र श्योराण डॉयरेक्टर बीके हाई स्कूल तथा मेन्यूफेक्चर्स एसोसिएशन फरीदाबाद के प्रधान रो०नरेश वर्मा कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद थे।
स्कूल के एमडी सुरेश चन्द्र ने बताया कि इस विशेष छात्रवृति समारोह का मुख्य उद्देश्य स्कूल के उन होनहार छात्रों को सम्मानित करना था जिन्होंने 10वीं कक्षा में उत्तम सी.जी.पी.ए. ग्रहण करके विद्यालय तथा शहर का गौरव बढ़ाया है। इस विशेष छात्रवृति वितरण समारोह में 27 छात्रों को छात्रवृति प्रदान की गई जिसमें प्लेटिनम, डायमण्ड, गोल्ड तथा सिल्वर स्तर पर छात्रवृति देकर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया है तथा उनको प्रोत्साहित भी किया गया। सुरेश चन्द्र ने बताया कि इन छात्रवृत्तियों में प्लेटिनम छात्रवृत्ति के अन्तर्गत 1.5 लाख रूपये, डायमण्ड में एक लाख रूपये, गोल्ड में 80 हजार रूपये और सिल्वर में 50 हजार का पुरस्कार निर्धारित किया गया है।
विद्यालय के एमडी सुरेश चंद्र ने विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यदि ये होनहार छात्रगण इसी तरह अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए उच्चतम सफलता ग्रहण करते रहे तो निश्चय ही आकाश की ऊंचाइयों को छू लेंगे और आने वाले समय में हमें इन्हीं में से कलाम जैसे व्यक्तित्व अवश्य मिलेंगे। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि यदि हम अपने कार्य में शत-प्रतिशत परिश्रम करें तो कोई भी रुकावट हमारे लिए बाधा नहीं बन सकती। हम अवश्य सफल होंगे।
विद्यालय के निदेशक, प्रधानाचार्य श्रीमती गुरजीत कौर, प्रियंका सूद ने सभी सम्मानित छात्रगण तथा उनके अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय अध्यक्षा श्रीमती रजा जीे उपस्थित अतिथिगण एवं अन्य अतिथियों का हार्दिक धन्यवाद किया।