Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

नीमका जेल के कैदी पिऐंगे अब आरओ प्लांट का फिल्टर पानी

विधायक विपुल गोयल ने किया नीमका जेल में 7 लाख की लागत से लगने वाले आरओ प्लांट का उद्वघाटन
जेल में बंद महिला कैदी के बच्चे का केक काटकर जन्मदिन भी मनाया गया
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 16 जुलाई (जस्प्रीत कौर): जेल में बंद कैदियों को अब पीने के लिए आरओ का फिल्टर पानी मिलेगा। तिगांव रोड, नीमका जेल में विधायक विपुल गोयल ने 700 लीटर क्षमता वाले आरओ के प्लांट का उद्वघाटन किया। जेल में बंद सभी 2300 कैदी आरओ का पानी पिएंगे। जिसकी लागत तकरीबन 7 लाख रुपए है। विधायक विपुल गोयल ने आरओ प्लांट लगवाने की घोषणा साल-भर पहले की थी जिसका आज उद्वघाटन किया गया।
इसके अलावा विधायक ने जेल में बंद महिला कैदी के एक बच्चे का केक काटकर जन्मदिन मनाया। जेल डीजीपी यशपाल सिंघल के आदेश के बाद बच्चों का जन्मदिन मनाने की जेल में शुरूआत की गई है। विधायक विपुल गोयल ने जेल में कैदियों के लिए बनाई गई फैक्टरी का भी फीता काटकर उद्वघाटन किया। फैक्टरी में टू-व्हीलर की रिपेयर का काम कैदियों को सिखाया जाएगा। ताकि जब कैदी जेल से बाहर आएंगे तो एक नई जिंदगी शुरू कर सकें। नीमका जेल पहुंचे विधायक विपुल गोयल का कैदियों ने फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया और सम्मान के लिए कैदियों ने नृत्य व गाने की प्रस्तुति दी। विधायक विपुल गोयल ने कहा जेल में बंद सभी 2300 कैदियों के लिए अब पीने के पानी की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। बढ़ते टीडीएस की वजह से पीने के पानी से जलजनित बीमारियों के खतरे को भांपते हुए यह कदम उठाया गया है।
विधायक विपुल गोयल के द्वारा जेल परिसर में पौधारोपण भी किया गया। जेल में चलाई जा रही फैक्टरी का भी निरीक्षण किया और कैदियों द्वारा जेल में किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की। साथ ही विधायक विपुल गोयल ने कहा कि जेल में कोई अपनी मर्जी से नहीं आता भूल में हुए दंडनीय अपराध के कारण आ जाते हैं।
इस मौके पर दीपक शर्मा, जेल अधीक्षक दिनेश यादव, उप-अधीक्षक, रोहन हुड्डा, उप -अधीक्षक राजेश नागर, भाजपा नेता प्रवीण चौधरी, ओल्ड फरीदाबाद मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा, श्याम सुंदर, कृपाराम, किशोरी लाल, मोहन सिंह, सत्या चौधरी व अन्य लोग मौके पर मौजूद थे ।

photo 1 (21)

photo (21)

 


Related posts

FMS ने नेशनल बुक ट्रस्ट, भारत-लाइब्रेरी ऑन व्हील्स का दौरा किया

Metro Plus

विद्यासागर स्कूल अपने ज्ञान के प्रकाश को समाज में बांट रहा है: धर्मपाल यादव

Metro Plus

पंचायत चुनाव को लेकर डीसी विक्रम ने क्या दिए आदेश? देखें

Metro Plus