Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

फरीदाबाद मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने किया भारतीय वाल्वस् फैक्ट्री का दौरा

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 25 जुलाई (नवीन गुप्ता): सैक्टर-31 स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने आज डीएलएफ इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कंपनी भारतीय वाल्वस् प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री का दौरा किया। भारतीय वाल्व्स प्राइवेट लिमिटेड अलग-अलग तरह के वाल्वस् बनाती है। विद्यार्थियों ने घूमते हुए पूरी फैक्ट्री का अवलोकन किया। वहां उन्होंने स्वचालित व अद्र्ध-स्वचालित मशीनों द्वारा वाल्वस को आकार व बनावट देते हुए देखा।
विद्यार्थियों ने कंपनी के चेयरमैन जेपी मल्होत्रा, डॉयरेक्टर गौतम मल्होत्रा से मिलकर बातचीत की और उन्होंने विद्यार्थियो को कंपनी के कार्यकलापों का विवरण दिया।

IMG-20160724-WA0056

IMG-20160724-WA0059


Related posts

DAV शताब्दी कॉलेज फरीदाबाद में एन.एस.एस. शिविर का भव्य समापन

Metro Plus

आशा ज्योति विद्यापीठ में किया गया प्रतिभावान छात्रों व अध्यापिकाओं को सम्मानित

Metro Plus

FMS के छात्राओं ने हर्षोल्लास से मनाया नीला दिवस

Metro Plus