Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

फरीदाबाद मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने किया भारतीय वाल्वस् फैक्ट्री का दौरा

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 25 जुलाई (नवीन गुप्ता): सैक्टर-31 स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने आज डीएलएफ इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कंपनी भारतीय वाल्वस् प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री का दौरा किया। भारतीय वाल्व्स प्राइवेट लिमिटेड अलग-अलग तरह के वाल्वस् बनाती है। विद्यार्थियों ने घूमते हुए पूरी फैक्ट्री का अवलोकन किया। वहां उन्होंने स्वचालित व अद्र्ध-स्वचालित मशीनों द्वारा वाल्वस को आकार व बनावट देते हुए देखा।
विद्यार्थियों ने कंपनी के चेयरमैन जेपी मल्होत्रा, डॉयरेक्टर गौतम मल्होत्रा से मिलकर बातचीत की और उन्होंने विद्यार्थियो को कंपनी के कार्यकलापों का विवरण दिया।

IMG-20160724-WA0056

IMG-20160724-WA0059


Related posts

CM ने डॉ. सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र का लोकार्पण कर कहा, स्वस्थ जीवनशैली के लिए नियमित योगाभ्यास, साइकिलिंग और उचित खानपान जरूरी।

Metro Plus

मानव सुपर-21 आई.आई.टी कोचिंग सेन्टर के पांच छात्रों ने जेईई मेन परीक्षा में सफलता प्राप्त की

Metro Plus

फैमिली ID व स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रशासन द्वारा किया जा रहा है सर्वे

Metro Plus