मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 1 अगस्त (महेश गुप्ता): हरियाणा में उद्योग एवं वाणिज्य पर्यावरण तथा औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री बनने के बाद पहली बार विपुल गोयल अपने उद्योगपति भाईयों के बुलावे पर पौधारोपण कार्यक्रम में सम्मलित हुए और आईएमटी में पौधारोपण करने पर सभी उद्योगपतियों को इस पहल के लिए बधाई दी। वहीं मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि आईएमटी से जुड़ी हुई सभी समस्याओं के लिए अब किसी भी उद्योगपति को चंडीगढ़ के चक्कर नहीं काटने पडेंगे वो खुद आईएमटी में आकर उनकी समस्याएं सुनेंगे और उनका निवारण भी करेंगे, उन्हें मालूम है कि अभी भी आईएमटी में उद्योगपतियों के लिए कुछ समस्यांए व्याप्त हैं जिनका वो जल्द निवारण करेंगे।
वहीं एमएल शर्मा, उद्योगपति ने बताया कि उन्हें बहुत खुशी है कि उद्योग जगत से जुड़े हुए विपुल गोयल को उद्योगमंत्री बनाया गया है जिससे उन्हें बहुत सहूलित मिलेगी, वहीं उन्होंने कहा कि अब उन्हें कारोबार करने में भी कोई खासी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योकि अब उनके ही शहर में उद्योग मंत्री है जो उनकी समस्याओं को बखूबी समझेंगे। इस मौके पर उपस्थित संबंधित चंदावली व मछगर गांवो के किसानों की मुआवजा बारे रखी गई मांग पर उद्योग मंत्री ने उन्हें ठोस आश्वासन दिया।
इस मौके पर उपस्थित संबंधित चंदावली व मछगर गांवो के किसानों ने मुआवजे के मांग उद्योग मंत्री के समक्ष रखी जिस पर उद्योग मंत्री ने उन्हें ठोस आश्वासन भी दिया। इस मौके पर पृथला विधायक टेकचंद शर्मा और भाजपा वरिष्ठ नेता राजेश नागर भी उपस्थित थे।
previous post