Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबाद

विद्यासागर इंटरनेशनल में छात्रों ने लिया हरियाली तीज महोत्सव का आनन्द

तीज के उपलक्ष्य पर बच्चों ने रचाई मेहंदी व उड़ाई पतंगे
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 5 अगस्त (नवीन गुप्ता): सैक्टर-2 स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में हरियाली तीज के उपलक्ष्य में तीज महोत्सव बड़ी धूम-धाम और हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों के लिए पतंग बनाओ व सजाओ प्रतियोगिता, छात्राओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता और छात्रों के लिए पतंग उड़ाने का प्रबंध किया गया।
इस अवसर पर बच्चे एक से एक सुंदर ड्रेसों में स्कूल आए और जमकर तीज महोत्सव का आनन्द लिया। इस अवसर झूलों का भी खास इंतजाम किया गया था। बच्चों ने इस अवसर पर सावन के गानों पर डांस किया और खूब इंज्वाय किया। प्रोग्राम के दौरान मिठाईयां बांटी गईं।
छात्रों ने पतंग उड़ाकर व झूला-झूलकर अपनी खुशी का इजहार किया। साथ ही संगीत की धुनों पर थिरककर विद्यार्थियों व अध्यापक-अध्यापिकाओं ने तीज महोत्सव का आनंद लिया।
इस अवसर पर डॉयरेक्टर दीपक यादव ने बच्चों व अध्यापक-अध्यापिकाओं को तीज की शुभकामनाएं दी व उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि त्यौहार हमारी भारतीय सभ्यता व संस्कृति को दर्शाते हैं। तीज का त्यौहार खुशहाली और हरियाली का प्रतीक है। विद्यालय में इस प्रकार के आयोजन से बच्चों को त्यौहारों के महत्व का ज्ञान होता है।
इस अवसर पर स्कूल की हेडमिस्टरेस ज्योति चौधरी, अध्यापक एवं अध्यापिकाएं व अभिभावक भी उपस्थित थे।20160805_120750

20160805_121404


Related posts

J.P. Malhotra was presented Letter of Commendation by Honble Minister of State Government of India

Metro Plus

पूर्व महापौर देवेंद्र भड़ाना धोखाधड़ी में गिरफ्तार

Metro Plus

जिले के दो Officers की तनातनी ने लिया खुली जंग का रूप, SDM को किया कटघरे में खड़ा! देखे कैसे?

Metro Plus