Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

अमन गोयल ने मनोरंजन पार्क के नवीनीकरण के कार्य का किया शुभारंभ

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 11 अगस्त (जस्प्रीत कौर): सैक्टर-9 मनोरंजन पार्क के नवीनीकरण के कार्य का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के भतीजे और युवा भाजपा नेता अमन गोयल द्वारा किया गया। गौरतलब है कि 10 लाख रुपए से पार्क का सौंदर्यीकरण करवाया जाएगा। युवा भाजपा नेता अमन गोयल का क्षेत्र वासियों ने फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया।
युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने कहा कि कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का प्रयास है कि शहर के सभी पार्क सुंदर स्वच्छ बने रहे। इसके लिए जन भागीदारी की आवश्यकता है। अमन गोयल ने कहा कि विपुल गोयल का प्रयास है कि लोगों को अधिक से अधिक बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। उन्होंने बताया कि महिलाओं, बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों की सुविधा के लिए इस पार्क का नवीनीकरण किया जा रहा है।
इस पार्क में लोगों के बैठने के लिए नई बैंच लगने के साथ-साथ इंटरलॉकिंग टाईल्स, चार दिवारी फुटपाथ, आदि पार्क के नए सिरे से सौंदर्यीकरण करने का काम शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह पार्क क्षेत्र के लोगों विशेषकर बच्चों के लिए काफी फायदेमंद रहेगा। उन्होंने बताया कि इस पार्क के बेहतर ढंग से नवीनीकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को मंत्री विपुल गोयल द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए है।
इस मौके पर बीएन पांडेय, मंडल अध्यक्ष सीही, कुलदीप तेवतिया, पूर्व पार्षद रामधन, हरी मास्टर, हरिपाल चौधरी, आनंद, आरपी वर्मा, हरीष सिंघला, संजीव कुमार, नेत्रपाल चौहान, बिजेंद्र नेहरा, रणवीर चौधरी आदि मौके पर मौजूद थे।


Related posts

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संस्था की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

Metro Plus

कांग्रेस ने किया नरूला व एस.एल.शर्मा को पश्चिम बंगाल का डीआरओ नियुक्त

Metro Plus

स्वच्छता का उद्वेश्य क्लीन फरीदाबाद-ग्रीन फरीदाबाद बनाने में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करना है: जितेन्द्र यादव

Metro Plus