Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबाद

आईएमटी में विकास चौधरी ने किया ध्वजारोहण

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 17 अगस्त (नवीन गुप्ता): आईएमटी में 70वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि के तौर पर एचएसआईडीसी के संपदा अधिकारी विकास चौधरी ने ध्वजारोहण किया तथा सलामी ली।
इस अवसर पर विकास चौधरी ने कहा कि हमें यह आजादी बहुत ही कष्टों व अनेक शहीदों की शहादत के बाद मिली है। उन्होंने कहा कि इस आजादी का हमें नाजायज फायदा नहीं उठाना चाहिए और परोपकार व अच्छे कार्य कर देश व समाज को उन्नति की ओर ले जाने में अपना सहयोग देना चाहिए।
इस मौके पर आजादी के शूरवीरों को भी याद किया गया। समारोह में आईएमटी एसोसिएशन के प्रधान पप्पूजीत सरना तथा अन्य पदाधिकारी, गांव मछगर, चंदावली, मुजैडी, नवादा के सरंपचों सहित अनेक लोग उपस्थित थे।IMG-20160817-WA0035 IMG-20160817-WA0036 IMG-20160817-WA0035 IMG-20160817-WA0034 IMG-20160817-WA0033 IMG-20160817-WA0032



Related posts

Total Productive Maintenance is key operational activity of the Quality Management System to enhance the volume of production: J.P. Malhotra

Metro Plus

NHPC be named DLF Station: J.P. Malhotra

Metro Plus

नशा तस्करों पर पुलिस की पैनी नजर,जल्द की जाएगी बड़ी कार्यवाही: हेमेन्द्र मीणा

Metro Plus