मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 17 अगस्त (नवीन गुप्ता): आईएमटी में 70वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि के तौर पर एचएसआईडीसी के संपदा अधिकारी विकास चौधरी ने ध्वजारोहण किया तथा सलामी ली।
इस अवसर पर विकास चौधरी ने कहा कि हमें यह आजादी बहुत ही कष्टों व अनेक शहीदों की शहादत के बाद मिली है। उन्होंने कहा कि इस आजादी का हमें नाजायज फायदा नहीं उठाना चाहिए और परोपकार व अच्छे कार्य कर देश व समाज को उन्नति की ओर ले जाने में अपना सहयोग देना चाहिए।
इस मौके पर आजादी के शूरवीरों को भी याद किया गया। समारोह में आईएमटी एसोसिएशन के प्रधान पप्पूजीत सरना तथा अन्य पदाधिकारी, गांव मछगर, चंदावली, मुजैडी, नवादा के सरंपचों सहित अनेक लोग उपस्थित थे।