Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबाद

आईएमटी में विकास चौधरी ने किया ध्वजारोहण

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 17 अगस्त (नवीन गुप्ता): आईएमटी में 70वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि के तौर पर एचएसआईडीसी के संपदा अधिकारी विकास चौधरी ने ध्वजारोहण किया तथा सलामी ली।
इस अवसर पर विकास चौधरी ने कहा कि हमें यह आजादी बहुत ही कष्टों व अनेक शहीदों की शहादत के बाद मिली है। उन्होंने कहा कि इस आजादी का हमें नाजायज फायदा नहीं उठाना चाहिए और परोपकार व अच्छे कार्य कर देश व समाज को उन्नति की ओर ले जाने में अपना सहयोग देना चाहिए।
इस मौके पर आजादी के शूरवीरों को भी याद किया गया। समारोह में आईएमटी एसोसिएशन के प्रधान पप्पूजीत सरना तथा अन्य पदाधिकारी, गांव मछगर, चंदावली, मुजैडी, नवादा के सरंपचों सहित अनेक लोग उपस्थित थे।IMG-20160817-WA0035 IMG-20160817-WA0036 IMG-20160817-WA0035 IMG-20160817-WA0034 IMG-20160817-WA0033 IMG-20160817-WA0032


Related posts

FMS स्कूल में गांधी जयंती समारोह का आयोजन किया गया

Metro Plus

उद्योगों के लिए मूलभूत जरूरतों को पूरा करने का किया जाएगा हरसंभव प्रयास: DC विक्रम

Metro Plus

अदालती कार्यवाही में बाधा डालने पर वकील संजीव चौधरी को दी सैशन जज ने चेतावनी

Metro Plus