Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

साक्षी मलिक व पीवी सिंधु ने किया देश का नाम रोशन: कुलदीप सिंह

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 20 अगस्त (जस्प्रीत कौर): इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी की छात्र इकाई इनसो फरीदाबाद के प्रधान महासचिव कुलदीप सिंह ने रियो ओलंपिक में देश को पदक दिलाने वाली हरियाणा की बेटी साक्षी मलिक व पीवी सिंधु को बधाई देते हुए कहा कि वे देश के युवाओं के लिए प्रेरणा की एक मिसाल हैं।
इनसो नेता ने कहा कि साक्षी मलिक व पीवी सिंधु के ओलंपिक पदक जीतते ही पूरे देश के लोगों के चेहरों पर एक नई चमक आ गई। इनसो नेता ने हरियाणा की 48 किलोवर्ग की पहलवान विनेश के ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि विनेश ने प्रीक्वार्टर फाइनल में शानदार व अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए रोमानिया की एलिना को एकतरफा मुकाबले में 11.0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था और उनके मेडल जीतने की उम्मीदें बहुत ज्यादा थी, लेकिन उनके चोटिल होने से वह मैडल जीतने से वंचित हो गई। ओलंपिक में अभूतपूर्व प्रदर्शन करने मगर चोट से घायल हुई विनेश को भी मिलें विजेताओं के समान सुविधाऐंं मिले।
इनसो नेता ने सरकार से विनेश के ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें भी मैडल विजेता खिलाडियों के समान पुरस्कार व अन्य सुविधाएं दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि इससे खिलाडिय़ों में एक अच्छा संदेश जाएगा कि सरकार ने ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों के चोटिल होने के बावजूद उनके नजर अंदाज नहीं किया है और इससे खिलाडिय़ों को भविष्य में और ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी।


Related posts

Manav Rachna का उद्देश्य लोगों के शिक्षित करने के साथ ही बेहतर समाज का निर्माण करना है: डॉ० प्रशांत भल्ला

Metro Plus

विजय प्रताप का आरोप, कृष्णपाल ने करवाया अनैतिक दबाव में उनके खिलाफ मुकद्दमा दर्ज

Metro Plus

एमआरईआई के द्वारा फिरोजपुर कलां में मुफ्त स्वास्थ्य कैंप का हुआ आयोजन

Metro Plus