Metro Plus News
फरीदाबादरोटरी

ईनर व्हील क्लब ने बुर्जुग महिलाओंं के साथ धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी का त्यौहार

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 29 अगस्त (ऋचा गुप्ता / नैन्सी बब्बर): ईनर व्हील क्लब (आईडब्ल्यूसी)ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन द्वारा जन्माष्टमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। नीलम-बाटा रोड़ स्थित होटल डिलाईट ग्रेंड में मनाए गए इस जन्माष्टमी समारोह में आईडब्ल्यूसी की डिस्ट्रिक चेयरपर्सन मिसेज रेणु गुप्ता मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थी जबकि डिस्ट्रिक कोषाध्यक्ष मधु नागपाल ने समारोह की अध्यक्षता की। आईडब्ल्यूसी की पूर्व इंटरनेशनल प्रेजिडेंट मिन्ना कपूर, डिस्ट्रिक एडीटर अनिता जैन तथा पूर्व डिस्ट्रिक चेयरपर्सन आशा वालिया ने भी विशेष तौर पर कार्यक्रम में शिरकत की।
समारोह की शुरूआत नीतिका, रेणू, ऋतु, दीपा तथा सुनीता द्वारा कृष्णा वंदना गाकर की गई। मीनाक्षी जैन, शालू, साधना गुप्ता तथा रजनी गोयल ने कृष्णा के ऊपर अपनी डांस प्रस्तुति देकर माहौल को कृष्णामय बना दिया।
मंजू बंसल, संगीता गुप्ता तथा निशा जैन ने सत्यभामा और रूक्मणी के ऊपर डांस व स्किॅट कर सबका मन मोह लिया। वहीं आईडब्ल्यूसी की मंझी हुई कलाकार सदस्या मंजू बंसल ने कृष्णा-सुदामा की दोस्ती को लेकर जो स्किॅट प्रस्तुत की उसने तो समारोह में तालियों की बरसात ही करवा दी। इस अवसर पर आईडब्ल्यूसी की सदस्यों ने गाने गाकर तथा डांस कर समारोह की शाम में चार चांद लगा दिए।
समारोह के अंत में क्लब की अध्यक्षा पुनीता गुप्ता द्वारा अतिथिगणों को स्मृति चिन्ह के रूप में लड्डू गोपाल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में क्लब अध्यक्षा पुनीता गुप्ता द्वारा ओल्ड ऐज होम की महिलाओं को भी आमंत्रित किया गया था जिस पर 10 महिलाओं ने वहां कार्यक्रम में शिरकत कर समारोह का आनंद लिया। इन सबको पुनीता गुप्ता तथा नैन्सी बब्बर ने तुलसी के पौधे देकर सम्मानित किया।

अंत में टोकन ऑफ थैंक्स आईडब्ल्यूसी की उपाध्यक्षा नैन्सी बब्बर ने किया।
समारोह को कामयाब बनाने में आईडब्ल्यूसी की उपाध्यक्षा नैन्सी बब्बर, सरोज जैन, शैली गोयल, अंकिता गुप्ता आदि सदस्यों ने अपनी विशेष भूमिका निभाई।

14066345_1090798371008479_5873353635643985614_o14089273_1090795867675396_173364055187737780_n14088487_1087494611298279_4585236061852584538_n14039916_1087494037965003_5549320020820121429_n14021705_1090798781008438_3319689184165393169_n13934877_1090797054341944_795768257783571837_n14021636_1090798931008423_5678619099619711092_nIMG-20160829-WA001314102657_1087493647965042_7294587815950069596_n14064034_1087493247965082_5820797490912426617_n14067601_1090797831008533_2870871841986661464_n14054209_1090798064341843_6955752193756210509_n14055157_1090797027675280_4129525032379136225_n14089316_1087493491298391_8612423054622531582_n14045712_1087494344631639_4855768430040446273_n14040124_1087493461298394_5051025228547525222_n14022135_1087493487965058_5253504429546104805_n13934670_1087493617965045_2154609698559585910_n IMG-20160828-WA0002 IMG-20160828-WA0003 IMG-20160828-WA0005 IMG-20160828-WA0006 IMG-20160828-WA0007 IMG-20160828-WA0008 IMG-20160828-WA0009 IMG-20160828-WA0010

 


Related posts

VIDYASAGAR INTERNATIONAL स्कूल के छात्रों ने कृषि फार्म विजिट कर ली नई तकनीकों की जानकारी

Metro Plus

फरीदाबाद मॉडल स्कूल में किया गया यातायात नियमों संबंधी सभा व क्रिसमस का आयोजन

Metro Plus

SSB अस्पताल ने 20 वर्षीय युवती का न्यूनतम इनवेसिव तकनीक से इलाज कर दिया जीवनदान।

Metro Plus