मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 5 सितम्बर (नवीन गुप्ता): ग्रेंड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। गायत्री मंत्र व गुरु वंदना के साथ प्रार्थना सभा का शुभारंभ किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रबंध निदेशक सुरेश चन्द्र का स्वागत कोलम्बियन तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ किया गया। ज्योति प्रज्जवलित करने के उपरांत प्रार्थना सभा में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। गुरु महिमा पर विद्यार्थियों ने नृत्य व गायन द्वारा मोहक प्रस्तुति की। प्रार्थना सभा में छात्र शिक्षकों ने शिक्षकों को सम्मानित किया। प्रबंधक निदेशक ने शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए सभी विद्यार्थियों को अनुशासन में रहने की सीख दी। साथ ही छात्र शिक्षकों ने अपने शिक्षकों के सम्मान में कुछ पंक्तियां कहीं। प्रबंधक निर्देशक के द्वारा सभी शिक्षकों को उनकी विशेष भूमिका से अवगत कराया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के संयोजकों द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।