Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

लायन सतीश परनामी ने शिक्षा को बताया ब्लैंक चैक जिसे कहीं भी कैश किया जा सकता है

शिक्षक संचित ज्ञान का धन हमें देकर हमारे जीवन को संवारता है: चिलाना
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 5 सितम्बर (नवीन गुप्ता): शिक्षा वह ब्लैंक चैक है जिसे आप कहीं भी कैश करा सकते है यह उदगार लायंस क्लब फरीदाबाद एवरसाईन द्वारा संत नगर स्थित राजकीय सरकारी प्राईमरी स्कूल में शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लायन सतीश परनामी ने कहे।
इस मौके पर उन्होंने उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे अगर शिक्षा के साथ ईमानदारी बरते तो वह एक दिन सफल व्यक्ति बन सकते है। उन्होंने कहा कि माता-पिता का आदर करना एवं अध्यापक का सम्मान करना प्रत्येक बच्चे का पहला कर्तव्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्लब का ध्येय शिक्षा को आगे बढ़ाना और गरीब व जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा दिलाने के लिए सहायता करना।
सतीश परनामी ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए काफी महत्व रखता है। आज पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ० राधा कृष्णनन का जन्मदिवस है उन्हीं के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर 10 बच्चों को क्लब द्वारा एडोप्ट किया गया तथा बच्चों को स्टेशनरी आदि भी वितरित की गयी। इस अवसर पर क्लब ने घोषणा की कि वह वर्ष में 6 हजार रूपये बच्चा क्लब शिक्षा के लिए देगा। सभी अध्यापकों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। स्कूल के 200 बच्चों के अभिभावकों को भी कपडे भी वितरित किये गये।
लायन आईसी गोयल रीजनल चेयरमैन एवं लायन अशोक अरोड़ा पीएमसी चेयरमैन ने कहा कि मैं आज शिक्षक दिवस पर समस्त शिक्षकों को बधाई देता हूं जोकि हमारे बच्चो को संवारने में अपना विशेष योगदान दे रहे है। उन्होंने कहा कि एक अच्छे शिक्षक का कर्ज हम कभी नहीं उतार सकते जो आदर्शो की मिसाल बनकर हमारा जीवन संवारते है।
इस अवसर पर लायन आरके चिलाना ने कहा कि शिक्षक वो होता है जो शिक्षक संचित ज्ञान का धन हमें देकर हमारे जीवन को संवारता है। नैतिक एवं सामाजिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा से सशक्त समाज का निर्माण होता है। इसलिए शिक्षक द्वारा दिए जा रहे ज्ञान को प्रत्येक बच्चे को ईमानदारी से लेना चाहिए ताकि वह एक अच्छा और सफल व्यक्ति बन सके।
इस मौके पर प्रधान लायन विनोद गर्ग शिक्षको व विद्यार्थियों का स्वागत किया एवं हर संभव सहायता स्कूल को देंगे। इस अवसर पर लायन अशोक अरोड़ा, लायन वीके अवस्थी, लायन बीके चेतल, लायन अंजु चेतल, लायन कुलदीप कालरा, लायन संजीव गर्ग आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अरूण ने सभी आए हुए लायन बंधुओं का आभार जताया और आशा व्यक्त की वह आने वाले समय में स्कूल व बच्चों का पूरा पूरा ध्यान रखे।


Related posts

शिव कॉलोनी में जल्द मिलेंगी लोगों को जरूरी सुविधाएं, जाने कैसे?

Metro Plus

बेटियों का आर्शिवाद लेकर की नए वर्ष की शुरूआत – हरीश चन्द्र आज़ाद

Metro Plus

विपुल गोयल ने गौपाष्टमी एवं गौ पूजन समारोह में की शिरकत

Metro Plus